रविवार रात को मुंबई में युवा फिल्म निर्देशक जोया अख्तर के जन्मदिन की पार्टी में तमाम बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं. इस मौके पर हृतिक रौशन अपनी पत्नी सुजैन के साथ पहुंचे.
जोया की बर्थडे पार्टी में हृतिक रौशन और सुजैन
इस मौके पर शाहिद कपूर मस्ती के मूड में नजर आए.
पार्टी करने के लिए शाहिद कपूर भी 'कूल' अंदाज में पहुंचे.
जोया अख्तर के बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान भी पहुंचे.
फिल्म निर्माता रितेश सिद्धवानी और निर्देशक आयान मुखर्जी आपस में बातचीत करते हुए.
बॉलीवुड के चहेते सितारे रणबीर कपूर भी अपनी बहन करीना-सैफ का संगीत समारोह छोड़ जोया की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी अपने दोनों बच्चों के साथ जोया की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.
जोया अख्तर ने अपने बर्थडे पार्टी में सभी दोस्तों को बुलाया था.
जोया के बर्थडे पार्टी में चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना के साथ पहुंचे.