scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार

रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 1/7
‘राज ऑफ रिलेशनशिपः कमीटमेंट इन द टाइम ऑफ कैजुअल लव’ सेशन में सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास ने हिस्सा लिया.
रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 2/7
हुमा कुरैशी और वीर दास को लेकर प्रशंसकों के बीच शानदार क्रेज देखने को मिला.
रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 3/7
इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2012 में अभिनेत्री सोनम कपूर ने ‘राज ऑफ रिलेशनशिपः कमीटमेंट इन द टाइम ऑफ कैजुअल लव’ सेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम युवा लव से खुद को जोड़े रखना भूल गए हैं. मेरी मां भी ऐसा ही मानती है.’
Advertisement
रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 4/7
सेशन के दौरान वीर दास व्यंग्य करने का कोई भी मौका नहीं चूके. वीर दास ने सेशन के दौरान कहा कि महिलाएं, पुरुषों से बेहतर होती हैं.
रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 5/7
बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी ने कहा कि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमें एहसास होता है कि सिनेमा से ठीक उलट प्यार कितना जटिल होता है.
रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 6/7
वीर दास का मानना है कि रिश्तों के मामले में महिलाएं हर छोटी सी छोटी बातों को लेकर सोचती हैं.
रिलेशनशिप पर सोनम कपूर, हुमा कुरैशी और वीर दास के विचार
  • 7/7
जॉन आस्टिन को अपना आदर्श मानने वाली सोनम ने एक साथ दो लड़कों को बिना जाने डेट करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘हां मैंने ऐसा किया है लेकिन इसे मैं धोखेबाजी नहीं मानती.’
Advertisement
Advertisement