scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल

डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 1/40
मनोरंजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो `झलक दिखला जा` के सेट पर अदाकारा माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी ने इतिहास रचा.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 2/40
दोनों अभिनेत्रियां एक साथ कभी नहीं नाची थी लेकिन इस मौके पर दोनों जमकर नाची.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 3/40

शो में माधुरी, श्रीदेवी और करण ने प्रतियोगियों को अच्छा डांस करने के कुछ नुस्खे दिए.

Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 4/40
झलक के मंच पर इन दोनों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 5/40
अपने हंसमुख चेहरे और शानदार मुस्कान से लाखों लोगों को अपना फैन बना चुकी माधुरी ने स्टेज पर लटके-झटके दिखाए.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 6/40
शो में करण जौहर और माधुरी जज हैं. जबकि श्रीदेवी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आईं थीं.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 7/40
माधुरी अपने पति डॉ. श्रीराम माधव नेने और बच्चों के साथ.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 8/40
माधुरी, रेमो और श्रीदेवी ने शो के दौरान प्रतियोगियों को डांस के स्टेज पर छाने के खास टिप्स दिए.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 9/40
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'  के कलाकारों के साथ माधुरी ने डांस किया.
Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 10/40
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने दमदार परफॉर्मेंस से अपनी आने वाली फिल्म का अच्छा प्रमोशन किया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 11/40
शो में माधुरी साडी़ पहनकर आईं थी जबकि श्रीदेवी लहंगा. उनकी ड्रेसेज का कलर काफी मैच कर रहा था.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 12/40
शो के दौरान करण जौहर भी पूरे रंग में दिखे.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 13/40
माधुरी के पति और बच्चों ने शो के दौरान हुई सभी धमाकेदार परफॉर्मेंस का खूब लुत्फ उठाया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 14/40
स्टेज पर माधुरी के साथ श्रीदेवी की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 15/40
माधुरी दीक्षित जहां मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां है गाने पर नाची वहीं श्रींदेवी माधुरी पर फिल्माए गए गीत धक-धक करने लगा पर खूब झूमी.
Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 16/40
दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ इस तरह डांस के जौहर दिखाए कि वहां बैठे दर्शकों के पांव भी उन्हीं के साथ-साथ थिरकने लगे.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 17/40
अभिनेता वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आनेवाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे. वे मंच पर माधुरी संग ठुमके लगाते नजर आए.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 18/40
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की अभिनेत्री आलिया भट्ट जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं. उन्होंने भी स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से युवाओं का दिल जीत लिया.

 

डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 19/40
लाल लहंगे में आई श्रीदेवी ने अपने डांस से खूब तारीफें बटोरीं.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 20/40
श्रीदेवी ने 2011 में ही फिल्म जगत में अपनी वापसी का एलान कर दिया था.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 21/40
श्रीदेवी जोर-शोर से इन दिनों अपनी फिल्म 'हिंग्लिश-विंग्लिश' के प्रचार-प्रसार में लगी हई हैं.
Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 22/40
इस शो के जज हैं माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो फर्नांडिस. इस खास मौके पर श्रीदेवी ने पहुंचकर प्रतियोगियों की हौसलाफजाई की.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 23/40
दोनों अभिनेत्रियों के साथ शो के जज और जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने जमकर मस्ती की.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 24/40
करण जौहर ने जब माधुरी और श्रीदेवी को एक साथ नाचते हुए देखा तो खुद को रोक नहीं पाए.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 25/40
माधुरी और श्रीदेवी जैसी डांसिंग क्वीन्स को सामने देखकर प्रतियोगियों का जोश और भी बढ़ गया और उन्होंने दमदार डांस किया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 26/40
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'  के कलाकारों के साथ माधुरी ने डांस किया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 27/40
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के प्रमोशन के लिए आए वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शो में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर माहौल को रंगीन बना दिया.
Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 28/40
रश्मि देसाई की परफॉर्मेंस को शो के जजेज़ ने खूब सराहा.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 29/40
माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने और बच्चों ने शो का जमकर मजा लिया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 30/40
शो के जज करण जौहर ने माधुरी और श्रीदेवी दोनों के डांस की जमकर तारीफ की.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 31/40
जब दोनों अभिनेत्रियां स्टेज पर धिरकीं तो वहां मौजूद प्रतिभागी और दर्शक वाह-वाह कर उठे.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 32/40
अपने फिल्मी करियर में माधुरी और श्रीदेवी दोनों एक साथ एक ही फिल्‍म में देखने को नहीं मिले.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 33/40
वहीं, श्रीदेवी माधुरी पर फिल्माए गए गीत 'धक-धक करने लगा...' पर खूब झूमी.'हिम्मतवाला' और 'चांदनी' फिल्म की कामायबी ने श्रीदेवी को बुलंदियों तक पहुंचाया. जब 'तेजाब' कामयाबी हुई तो माधुरी दीक्षित श्रीदेवी के समकक्ष जा पहुंची.
Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 34/40
माधुरी दीक्षित ने 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं....' पर डांस किया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 35/40
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने एक-एक स्टेप से दर्शकों और प्रतियोगियों को झूमने को मजबूर कर दिया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 36/40
झलक के मंच पर इन दोनों ने समां रंगीन बना दिया.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 37/40
'झलक...' के सेट पर दोनों ने एक अच्छा माहौल बना कर रखा और वे बेहद खुश नजर आईं.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 38/40
एक वक्त था जब इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच तकरार रहा करती थी लेकन इस दौरान उन्हें साथ डांस करता देख बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा.
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 39/40
बॉलीवुड की ये दोनों सुंदरियां अपनी खूबसूरती से अभी भी युवा दिलों की धड़कन बनी हुई हैं.
Advertisement
डांसिंग फ्लोर पर श्रीदेवी, माधुरी का जलवा | धक-धक गर्ल
  • 40/40
अदाकारा श्रीदेवी अपनी आने वाली फिल्म 'हिंग्लिश-विंग्लिश' के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंची थी.
Advertisement
Advertisement