scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT

'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 1/15
श्रीदेवी फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' के साथ 15 वर्षों बाद रजत पटल पर लौट रही हैं.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 2/15
फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' 5 अक्टूबर को रिलीज होने की पूरी संभावना है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 3/15
'इंग्लिश विंग्लिश' में एक ऐसी महिला की कहानी को दिखाया गया है, जो विवाह के बाद अमेरिका चली जाती है.
Advertisement
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 4/15
फिल्म में श्रीदेवी एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं जो अपने परिवार को खुश करने के लिए इंग्लिश सीखने की कोशिश करती है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 5/15
अमेरिका जाने के बाद महिला अंग्रेजी न जानने के चलते वहां खुद को बेहद असहज महसूस करती है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 6/15
फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से निर्देशन में कदम रखने वाली गौरी शिंदे का मानना है कि उनकी यह फिल्म कुछ हद तक उनकी मां से प्रेरणा लेकर बनाई गई है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 7/15
गौरी शिंदें ने कहा, 'फिल्म का शुरुआती हिस्सा उनकी 63 वर्षीय मां से प्रेरित है और शेष काल्पनिक है. उनकी मां का जन्म कोल्हापुर में हुआ था और वह वर्तमान में पुणे में रहती हैं.'
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 8/15
अभिनेत्री श्रीदेवी पहली बार किसी फीमेल डायरेक्टर की फिल्म में काम करती नजर आएंगी.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 9/15
श्रीदेवी ने कहा है कि वे 'इंग्लिस विंग्लिस' के पहले तक सिर्फ मेल डायरेक्टरों के निर्देशन में ही काम करती रही हैं.
Advertisement
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 10/15
गौरतलब है कि इंग्लिस विंग्लिस का निर्देशन चीनी कम और पा जैसी फिल्मों के निर्देशक आर. बाल्कि की पत्नी गौरी शिंदे ने किया है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 11/15
वर्षों बाद एक्टिंग कर रही श्रीदेवी शूटिंग में आए बदलाव से काफी चकित हैं. उनका कहना है कि बॉलीवुड काफी बदल चुका है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 12/15
1997 में आई फिल्म 'जुदाई' के बाद 'इंग्लिश विंग्लिश' श्रीदेवी की पहली फिल्म है.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 13/15
श्रीदेवी के साथ फिल्म में कुछ अंतरराष्‍ट्रीय कलाकार भी हैं.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 14/15
फिल्म में आदिल हुसैन श्रीदेवी के पति की भूमिका में हैं. आदिल इससे पहले 'इश्किया' और 'एजेंट विनोद' जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं.
'इंग्लिश विंग्लिश' से पर्दे पर श्रीदेवी की वापसी | बॉलीवुड के GEN NXT
  • 15/15
अपने फिल्‍मी करियर में श्रीदेवी ने चांदनी, मिस्टर इंडिया, चालबाज़, खुदा गवाह, हिम्मतवाला और नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्‍में की हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement