फिल्म 'पा' में ऑरो की दोस्त की भूमिका निभाने वाली और टीवी पर रसना के विज्ञापन में काम कर चुकी तरुणी सचदेव और उसकी मां की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है.
नेपाल के जोमसोम में यह हादसा हुआ.
तरुणी के पिता को इस हादसे की जानकारी नेपाल में भारतीय दूतावास से आए एक फोन कॉल से मिली.
वह एक विज्ञापन में करिश्मा कपूर के साथ भी नजर आई थीं.
इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था.
बाल कलाकार के तौर पर उनकी फिल्म 'पा' थी.
इसके अलावा वह सत्यम और वेलिनाक्षत्रम जैसी दो मलयालम फिल्मों में भी काम किया था.
इसके अलावा वह शाहरुख के साथ 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' में भी नजर आई थीं.
बाल कलाकार तरुणी सचेदवा की मौत पर मेगास्टार अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने दुख व्यक्त किया है.
तरुणी ने इन अभिनेताओं के साथ फिल्म ‘पा’ में काम किया था.
तरुणी उन 13 लोगों में शामिल हैं जिनकी नेपाल में हुए विमान हादसे में मौत हो गई थी.
अमिताभ ने ट्विट किया है कि 'पा' में बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाली तरुणी सचदेवा की नेपाल विमान हादसे में मौत पर स्तब्ध और दुखी हूं. काश!
यह सच नहीं होता.
14 वर्षीय तरुणी को रसना के विज्ञापन से पहचान मिली थी.
उसने लगभग 50 विज्ञापनों में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम किया था.
फिल्म 'पा' में ऑरो की दोस्त की भूमिका निभाने वाली और टीवी पर रसना के विज्ञापन में काम कर चुकी तरुणी सचदेव और उसकी मां की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है.
वह एक विज्ञापन में करिश्मा कपूर के साथ भी नजर आई थीं.
इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था.
बाल कलाकार के तौर पर उनकी फिल्म 'पा' थी.
इसके अलावा वह सत्यम और वेलिनाक्षत्रम जैसी दो मलयालम फिल्मों में भी काम किया था.
इसके अलावा वह शाहरुख के साथ 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' में भी नजर आई थीं.
बाल कलाकार तरुणी सचेदवा की मौत पर मेगास्टार अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने दुख व्यक्त किया है.
तरुणी ने इन अभिनेताओं के साथ फिल्म ‘पा’ में काम किया था.
तरुणी उन 13 लोगों में शामिल हैं जिनकी नेपाल में हुए विमान हादसे में मौत हो गई थी.
14 वर्षीय तरुणी को रसना के विज्ञापन से पहचान मिली थी.
तरुणी के पिता को इस हादसे की जानकारी नेपाल में भारतीय दूतावास से आए एक फोन कॉल से मिली.
नेपाल के जोमसोम में यह हादसा हुआ.
बाल कलाकार के तौर पर उनकी फिल्म 'पा' थी.