scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'

राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 1/30
यूपी के जौनपुर जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के काफिले के आगे संजय प्रजापति नामक एक व्यक्ति आ गया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 2/30
इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे जबरन वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस महासचिव ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. प्रजापति अपनी जमीन पर कब्जे के मामले में अपनी फरियाद लेकर आया था और राहुल ने उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 3/30
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का पुराना जनाधार वापस लाने की कोशिश में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने हिन्दू और मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हाजिरी दी.
Advertisement
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 4/30
राहुल ने जनता को जातिवादी राजनीति करने वाले लोगों से होशियार रहने के लिये आगाह किया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 5/30
राहुल ने मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर के कई गांवों में अचानक पहुंचकर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं एवं सरकारी योजनाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 6/30
इसके अलावा वह कंतित शरीफ में हजरत इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर भी गए.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 7/30
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में तो ढंके-छुपे ढंग से सरकारी धन की चोरी होती थी लेकिन मौजूदा मायावती सरकार में तो शासकीय धन की खुली लूट हो रही है.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 8/30
राहुल भदोही से निकलकर जौनपुर पहुंचे और अकरा गांव स्थित दलित बस्ती में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 9/30
राहुल गांधी मिर्जापुर स्थित माता विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे और दर्शन किया.
Advertisement
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 10/30
उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर होते हुए जौनपुर पहुंचे राहुल ने कई गांवों में चौपाल लगाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 11/30
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 12/30
राहुल ने सिरकोनी विकास खण्ड के हुंसेपुर और लल्लापुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 13/30
इससे पहले राहुल गांधी अचानक धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे थे. उसके बाद वह चंदौली होते हुए मिर्जापुर आए हैं.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 14/30
इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर चौपाल लगाई और जनता की समस्याएं सुनीं.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 15/30
राहुल ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले बीस वर्ष के दौरान गैर कांग्रेसी सरकारों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया.
Advertisement
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 16/30
कांग्रेस महासचिव ने लोगों को सलाह दी कि वे सरकार की सहायता लेने के बजाय खुद अपनी मदद करें.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 17/30
उन्होंने कहा कि लोग अपनी सोच को बदलें और विकास के रास्ते खुद खोलें.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 18/30
उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर होते हुए जौनपुर पहुंचे राहुल ने कई गांवों में चौपाल लगाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 19/30
इस दौरान लोगों ने उनसे बिजली, पानी और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 20/30
राहुल ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले बीस वर्ष के दौरान गैर कांग्रेसी सरकारों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 21/30
कांग्रेस महासचिव ने लोगों को सलाह दी कि वे सरकार की सहायता लेने के बजाय खुद अपनी मदद करें.
Advertisement
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 22/30
उन्होंने कहा कि लोग अपनी सोच को बदलें और विकास के रास्ते खुद खोलें.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 23/30
राहुल ने कहा कि वे स्वयं सहायतासमूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें ताकि उन्हें रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में ना जाना पड़े.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 24/30
राहुल ने कहा कि वे स्वयं सहायतासमूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें ताकि उन्हें रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में ना जाना पड़े.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 25/30
राहुल केराकत विधानसभा क्षेत्र के घुरहूंपुर गांव भी गए और वहां चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं तथा केन्द्रीय योजनाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 26/30
राहुल ने जनता को जातिवादी राजनीति करने वाले लोगों से होशियार रहने के लिये आगाह किया
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 27/30
राहुल ने मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर के कई गांवों में अचानक पहुंचकर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं एवं सरकारी योजनाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली.
Advertisement
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 28/30
राहुल भदोही से निकलकर जौनपुर पहुंचे और अकरा गांव स्थित दलित बस्ती में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 29/30
राहुल ने जनता को जातिवादी राजनीति करने वाले लोगों से होशियार रहने के लिये आगाह किया.
राहुल के काफिले के आगे आया युवक | राहुल की 'पदयात्रा'
  • 30/30
राहुल ने कहा कि वे स्वयं सहायतासमूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें ताकि उन्हें रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में ना जाना पड़े.
Advertisement
Advertisement