मुंबई में अायोजित यंग इंस्पिरेटर्स सेमिनार में अभिनेता आमिर खान ने अपनी जिंदगी और करियर की कई बातें शेयर की.
आमिर के बारे में मशहूर है कि उनकी कामयाबी का राज सही वक्त पर सही निर्णय
लेने की योग्यता है. हालांकि आमिर का कहना है कि उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण
फैसलों का उनके आस पास के लोगों ने कभी समर्थन नहीं किया, लेकिन जब वह
पीछे मुड़ कर देखते हैं तो उन्हें खुशी होती है कि उन्होंने जिंदगी को
हमेशा अपनी शर्तो पर जिया.
चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुके आमिर ने कहा, 'मेरी जिंदगी के
साथ यह एक बड़ी दिलचस्प बात रही है कि जिंदगी के हर महत्वूर्ण फैसले में
मेरे सबसे करीबी, सबसे महत्वपूर्ण लोगों ने मुझसे कहा कि तुम गलती कर रहे
हो, ऐसा मत करो. मुझे हमेशा यही सुनने को मिला.'
इस समय आमिर अपनी अगली फिल्म 'पीके' में व्यस्त हैं, जो दिसंबर में प्रदर्शित होगी.
उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा सबकी बातें गौर से सुनी, मैंने उन्हें दरकिनार नहीं किया, लेकिन आखिर में मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा. आज जब मैं 25 साल की पेशेवर जिंदगी में पीछे मुड़कर देखता हूं, तो सोचता हूं कि यही एक वजह है जिसके लिए मैं खुश हूं. मैंने अपनी शर्तो पर जिंदगी जी.'