मुंबई में आयोजित हुए 'पंचायत आज तक' कार्यक्रम में महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और प्रदेश के विकास पर विचार-मंथन हुआ. इस कार्यक्रम में कई नामी-गिरामी शख्सियतों ने शिरकत की. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी पंचायत में अपनी बात रखी.
कार्यक्रम में मंच से अलग इंडिया टुडे के चेयरमैन एवं चीफ एडिटर अरुण पुरी के साथ आमिर खान.
आमिर खान से पूछा गया कि क्या आप राज्यसभा का सदस्य बनना चाहेंगे? अगर बने, तो सचिन और रेखा जैसा काम करेंगे? उन्होंने कहा, अगर मुझे मौका मिला, तो उस वक्त विचार करूंगा. क्या मैं राज्यसभा सांसद के तौर पर बेहतर काम कर सकूंगा. अगर जवाब हां में होगा, तो ऑफर स्वीकार कर लूंगा. उन्होंने कहा, अगर राज्यसभा सांसद बना तो हर दिन संसद में नजर आऊंगा.
महिला की सुरक्षा को लेकर आमिर ने कहा, रेप मामलों के उजागर होने के बाद गुस्सा तो आता है, एक वक्त पर हम असहाय भी महसूस करते हैं. इस समस्या का समाधान बैलेंस ऑफ पावर में है. पीड़ित की स्थिति सोचिए. पुलिस की लापरवही और अदालत में सुनवाई में देरी से समस्या और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, सीसीटीवी कैमरे से काम नहीं चलेगा. दुष्कर्मियों के अंदर डर पैदा करना होगा. जब वो अपनी कुकर्म की सजा से डरेगा तभी स्थिति सुधरेगी.