आमिर खान पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आए. आमिर परिवार के साथ टोक्यो जा रहे हैं. वहां वह टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में 'धूम 3' की स्क्रीनिंग में जाएंगे.
एयरपोर्ट पर आमिर और किरण राव तो मुस्कुराते नजर आए, लेकिन आजाद नींद में और थके हुए दिखे.
आमिर ग्रे शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में थे और किरण व्हाइट टॉप और फ्लोरल प्रिंट की जेगिंग्स पहने थी.
आजाद पीले रंग के स्वेट शर्ट में बहुत क्यूट लग रहे थे.
आमिर खान राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' में नजर आएंगे.
आमिर का कहना है कि 'पीके' में उनका किरदार अब तक का सबसे बेहतरीन किरदार है.