बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने रविवार को बेटे आजाद का दूसरा जन्मदिन मनाया. दोस्तों के लिए आमिर ने बांद्रा, मुंबई में एक पार्टी रखी थी, जिसमें नन्हें शहजादे पर मुकारकबाद देने के लिए कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की.
लोगों को अक्सर 'कॉफी' के लिए आमंत्रित करने वाले डायरेक्टर और टीवी शो होस्ट करण जौहर भी आजाद के बर्थ डे केक के इंविटेशन पर खिंचे चले आएं.
पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी अराध्या के साथ नजर आई.
पार्टी के दौरान आमिर के भाई फैजल खान और बहन नुजहत.
आमिर खान के बेटे जुनैद (पहली शादी से) ने भी पार्टी में अपनी एक दोस्त के साथ शिरकत की.
आमिर की बेटी इरा (पहली शादी से) भी पार्टी में मौजूद थी.
बॉलीवुड के कूल डूड एक्टर कुणाल कपूर भी पार्टी में अपनी एक दोस्त के साथ नजर आएं.
'हम तुम' फेम डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी जूनियर परफैक्शनिस्ट को बर्थ डे विश किया.
बर्थ डे बैश के दौरान डायरेक्टर अयान मुखर्जी.
सितारों से सजी महफिल में संगीतकार राम सम्पत और उनकी गायिका पत्नी सोना महापात्रा.