scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार

कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 1/11
मोदी के विजय रथ को रोकते हुए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी को महज तीन सीटों पर समेट दिया और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर दिया.
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 2/11
जीत के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के लोगों ने वाकई कमाल कर दिया. ये लोगों की जीत है. ये सच्चाई की जीत है. वे वाकई अद्भुत है. मैं दिल्ली की जनता को सलाम करता हूं.'
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 3/11
केजरीवाल रामलीला ग्राउंड पर 14 फरवरी को शपथ लेंगे. 'आप' नेता मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद इसी मैदान में शपथ लेंगे.
Advertisement
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 4/11
'आप' द्वारा हासिल की गई यह उपलब्धि दिल्ली के लिये अपने आप में कीर्तिमान है. हालिया वर्षों में शायद ही किसी राज्य में ऐसा देखने को मिला हो. केवल 1989 में सिक्किम संग्राम परिषद ने विधानसभा की सभी 32 सीटें जीती थीं.
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 5/11
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उन्हें शानदार जीत दिलाने का चमत्कार करने के लिए दिल्ली के लोगों को सलाम किया. उन्होंने कहा, 'आपने एक चमत्कार किया है.'
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 6/11
'आप' के चुनावी समर का चेहरा अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की नुपुर शर्मा को 31,500 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 7/11
दिल्ली में मतदान के रूझान में 'आप' की शानदार विजय के संकेत स्पष्ट हो जाने के साथ ही मोदी ने केजरीवाल को फोन पर जीत की बधाई दी. उन्होंने केजरीवाल को आश्वासन दिया कि दिल्ली के विकास में केन्द्र पूर्ण सहयोग देगा.
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 8/11
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी के पटेलनगर इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर डांस करते हुए.
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 9/11
'आप' की इस विजय ने सिक्किम संग्राम पार्टी द्वारा विधानसभा की सभी 32 सीटों के जीतने और 2010 में जदयू-बीजेपी गठबंधन द्वारा बिहार विधानसभा की 243 में 206 सीटें जीते जाने की याद ताजा कर दी.
Advertisement
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 10/11
दिल्ली के परिणामों के बाद मंगलवार को बीजेपी के कुछ सहयोगियों और विरोधियों ने इस मौके का इस्तेमाल उन पर हमला करने के लिए किया. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने एक ट्वीट कर कहा कि वह गांधीवादी अन्ना हजारे से सहमत है कि चुनाव नतीजे मोदी की हार है.
कमाल के केजरीवाल! 5 साल AAP की सरकार
  • 11/11
आम आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्ली की सड़कों पर जश्न मनाने के लिए कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
Advertisement
Advertisement