आने वाली फिल्म 'फितूर' के लीड एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ आजकल अपनी फिल्म के मिशन प्रमोशन में लगे हुए
हैं.
आदित्य और कटरीना हाल ही में अहमदाबाद के करबावती डेंटल कॉलेज गए.
इन दोनों एक्टर्स के लिए यह शाम काफी रोमांचक रही जब अपने फैन्स से मिलने के अलावा उन्होंने अहमदाबाद के 'ट्रेडिशनल टेस्ट' का
मजा लिया.
आदित्य में वहां गिटार बजाते हुए फिल्म 'फितूर' का टाइटल सॉन्ग भी गाया. आदित्य का यह स्टाइल ऑडियंस को बेहद पसंद आया.
'फितूर' एक अमीर लड़की और एक गरीब लड़के के बीच की लव स्टोरी है. इस फिल्म के जरिए आदित्य और कटरीना पहली बार बड़े
पर्दे पर साथ दिखेंगे.
'फितूर' की पूरी टीम को अपने फैन्स से बात करने और उनके साथ मस्ती करके काफी मजा आया.
आदित्य और कटरीना ने वहां मौजूद अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक की.
इस खूबसूरत जोड़ी का स्वागत वहां के डेन्टिस्ट्स ने बड़े उत्साह से किया.