टेलीविजन सेट पर सौम्य दिखने वाली बहुओं ने धरा है नया अवतार.करवाया है कैलेंडर के मनमोहक फोटोशूट. श्वेता साल्वे के इस रूप को देखकर हर किसी का दिल मचल उठेगा.
हॉट तस्वीरें के कारण चर्चा में रहने वाली श्वेता तिवारी ने कैलेंडर के लिए अपनाया प्रोफेशनल लुक.
सारा खान का डर्टी लुक. हॉट कपड़े और हाथों में सिगार. सारा ने धरा वैम्प का अवतार.
हाथों में फूलों का गुलदस्ता और ब्राइडल गाउन. ऐसा लगता है पूजा ने भी अपने दीवानों को लुभाने की तैयारी कर ली है.
टीवी बहू अनीता ने साड़ी में कराया हॉट फोटो शूट. जिसे देखकर आप भी कहेंगे...वाह क्या बात है.
'पवित्र रिश्ता' फेम की अर्चना का यह रूप मोहेगा आपका मन.
बरखा बिष्ट ने चादर को बना डाला नाइट गाउन. और अदाएं ऐसीं कि आप भी दातों तले दबा लेंगे उंगलियां.
टेली बहुओं के कैलेंडर में दिव्यांका ने भी हिस्सा लिया. फोटो में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं दिव्यांका.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम की हिना ने भी जीता सबका दिल.
कैलेंडर में जिया की खूबसूरती का जलवा. उनकी हर अदा हैं कशिश भरी.
जूही बनीं रॉकस्टार. टेली कैलेंडर में दिखा जूही का अनोखा अंदाज.
तीखे नैन-नक्श और ब्लैक रंग का तालमेल. मोली भी बनी इस कैलेंडर का हिस्सा.
सुकृति खेत्रीपाल भी बनीं टेली कैलेंडर का हिस्सा.