आडवाणी ने मंच पर अपने सभी सहयोगी राजनैताओं और सभी में आए सभी लोगों को
संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 60 सालों में रामलीला मैदान में कई
सभाएं देखीं हैं लेकिन ऐसी सभी नहीं देखी.
आडवाणी ने कहा कि हम कालेधन, महंगाई और भ्रष्टाचार पर हम सरकार से 2 सालों
से लगातार सवाल-जवाब कर रहे हैं, लेकिन अनेक बार महंगाई को नियंत्रित करने
की घोषणा करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ.
आडवाणी ने प्रभावी लोकपाल का समर्थन करते हुए कहा कि मैं पता लगाऊंगा कि
उसपर कितना काम हो रहा है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा कानून के आभाव से नहीं
मिल रहा बल्कि उसे रोकने की नीयत के आभाव से उसे बढ़ावा मिल रहा है.
आडवाणी ने कहा कि हम कालेधन, महंगाई और भ्रष्टाचार पर हम सरकार से 2 सालों से लगातार सवाल-जवाब कर रहे हैं, लेकिन अनेक बार महंगाई को नियंत्रित करने की घोषणा करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ.
आडवाणी ने प्रभावी लोकपाल का समर्थन करते हुए कहा कि मैं पता लगाऊंगा कि उसपर कितना काम हो रहा है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा कानून के आभाव से नहीं मिल रहा बल्कि उसे रोकने की नीयत के आभाव से उसे बढ़ावा मिल रहा है.
आडवाणी ने मंच पर अपने सभी सहयोगी राजनैताओं और सभी में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 60 सालों में रामलीला मैदान में कई सभाएं देखीं हैं लेकिन ऐसी सभी नहीं देखी.
आडवाणी ने कहा कि आज 40 दिन के इस यात्रा की समाप्ति हुई है और इस 40वें दिन पर जो मैंने टिप्पणी कि है उसे ध्यान में रखकर मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में जिस तरह से यह समारोह हुआ है मैं अभिभूत हूं.
आडवाणी ने कहा कि मौसम का कोहरा तो हट जाएगा लेकिन भारत की राजनीति में सरकार के भ्रष्टाचार के कारण जो कोहरा है वह जनमत, जनचेना और सत्ता के परिवर्तन से ही जाएगा.
कैश फॉर वोट कांड मामले पर अरुण जेटली ने कहा कि कोर्ट और देश की जनता यह
देखकर हैरान है कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार को उजागर किया केंद्र की सरकार
ने उन्हें ही जेल में डाल दिया.
उन्होंने मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है.
बीजेपी के नेता अरुण जेटली ने मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के सामने नेतृत्व का सबसे बड़ा सकंट है.
सुषमा स्वराज ने महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई से जनता परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में ना जानें कितने घरों में टीवी उपलब्ध
नहीं है. देश में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां पर 18 घंटे बिजली नहीं आती है.
बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज ने कहा यात्रा का मतलब जनता तक संदेश को
पहुंचाना होता है लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि जमाना आधुनिक हो चला हैं और
मीडिया में आकर बयान देने से लोगों तक उनका संदेश पहुंच जाएगा.
शरद यादव कहा जिन लोगों को इससे फायदा हुआ उनको सरकार ने बचाया. उन्होंने कहा कि
यूपीए सरकार में देश की जैसी हालत हो गई है ऐसी पहले कभी नहीं हुई.
जेडीयू नेता शरद यादव ने कैश फॉर वोट कांड में कांग्रेस सरकार के खिलाफ
आवाज बुलंद उठाते हुए कहा कि इस मामले में सिर्फ विपक्षी नेताओं को जेल में
डाला गया.