गोवा में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी की अंदरूनी कलह खुल कर सामने आ रही है. नरेंद्र मोदी की ताजपोशी को लेकर लालकृष्ण आडवाणी की नाराजगी की खबरें आ रही हैं. आडवाणी बीजेपी की इस बैठक में नहीं पहुंचे, ऐसे में इस तरह की खबरें तो आएंगी ही.
इन तमाम विवादों के बावजूद बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस मंथन का अंत सबको खुश करने वाला ही होगा.
राजनाथ सिंह ने अपना भाषण नक्सलियों के हमले में मारे गए कांग्रेसियों पर शोक व्यक्त करते हुए किया.
बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में सबकी नजरें नरेंद्र मोदी पर ही टिकी हुई हैं. 2014 चुनावों के लिए मोदी की ताजपोशी के एलान को लेकर बीजेपी तैयार दिख रही है.
मोदी ने दो प्रचार कमिटी को बनाने की सलाह दी है.
मोदी 9 जून 2013 को कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे. मोदी को बीजेपी की ओर से पीएम पद का सबसे बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है.
पार्टी की प्रचार कमिटी का जिम्मा किसे सौंपा जाएगा इस पर आखिरी फैसला 9 जून 2013 को लिया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने कोयला घोटाले मुद्दे पर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की.
इस बैठक में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भी नजर आईं.
विनोद खन्ना ने भी इस बैठक में शिरकत की.
बीजेपी ने कहा, 'हम आडवाणी के घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन से बीजेपी को अलग करते हैं. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के लोग शामिल नहीं थे.'
बीजेपी की ओर से लालकृष्ण आडवाणी के अलावा जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, उमा भारती और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.