अगाथा संगमा का जन्म 24 जुलाई 1980 को हुआ.
अगाथा का जन्म दिल्ली में जबकि उनका पालन-पोषण पश्चिमी गारो हिल्स, मेघालय में हुआ.
15वीं लोकसभा में वह मेघालय की तुरा संसदीय क्षेत्र की सांसद हैं.
उनके पिता पीए संगमा एनसीपी के बड़े नेता रहे हैं और अगाथा भी एनसीपी की ही सांसद हैं.
अगाथा संगमा के भाई कोनराड संगमा मेघालय की विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.
वर्तमान मनमोहन सिंह कैबिनेट में अगाथा संगमा सबसे कम उम्र की राज्य मंत्री हैं.
अगाथा के पिता पीए संगमा ने देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा और प्रणब मुखर्जी से हार गए.
अगाथा ने पुणे युनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है.
एलएलबी की डिग्री लेने के बाद अगाथा ने दिल्ली हाईकोर्ट में बार एसोसिएशन ज्वाइन की.
अगाथा ने यूके की नॉटींघम युनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री ली है.
पहली बार अगाथा 2008 में 14वीं लोकसभा के लिए उपचुनाव में जीती थीं.
29 साल की उम्र में 15वीं लोकसभा के लिए चुने जाने पर वह सबसे कम उम्र की सांसद बन गईं.
राष्ट्रपति चुनाव में अगाथा संगमा ने अपने पिता के पक्ष में प्रचार किया.
अगाथा संगमा केन्द्र सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री हैं.
अगाथा ने सोमवार 23 जुलाई 2012 को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की.