एयर इंडिया के पायलट बीमारी का बहाना बनाकर घर पर बैठे हैं. लगातार दूसरे दिन भी एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल जारी है.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल को 'अवैध' करार दिया है. अजित सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि पायलटों से हर मुद्दे पर बात होनी चाहिए. उन्होंने बुधवार को कहा कि पायलटों की अवैध हड़ताल की वजह से हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ी है.
एयर इंडिया के पायलट बीमारी का बहाना बनाकर घर पर बैठे हैं और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. पायलटों के काम पर नहीं आने से मंगलवार को भी कई उड़ानें रद्द हो गई थीं.
एयर इंडिया पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में पायलटों के काम पर नहीं आने से एयर इंडिया की इमेज और खराब हो सकती है.
इस बीच एयर इंडिया मैनेजमेंट ने भी सख्ती दिखाई है. एयर इंडिया प्रबंधन ने जहां 10 वरिष्ठ पायलटों को बर्खास्त कर दिया, वहीं पायलट गिल्ड की मान्यता भी रद्द कर दी.