23 मार्च को एश्वर्या को लोरियाल पेरिस फेमिना अवॉर्ड्स 2012 में आईकोनिक वुमैन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
अराध्या के जन्म के बाद से एश्वर्या ने काम से छुट्टी ले रखी थी और वह मातृत्व का पूरा आनंद उठा रहीं थी.
एश्वर्या ने अराध्या को 16 नवंबर 2011 को जन्म दिया था.
अराध्या बच्चन का यह दूसरा टूर है. इससे पहले वह अपनी मां के साथ गोवा ट्रिप पर गईं थी.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में एश्वर्या ने कहा है कि यह उनकी जिन्दगी का बेहद खास दौर है.
खबरों पर भरोसा किया जाए तो सुनने में आया है कि एश्वर्या ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी 4 माह की बेटी को अपनी मां वृंदा राय के पास छोड़ दिया.
एश्वर्या राय बच्चन ने दुबई वर्ल्ड कप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
बच्चन परिवार की सबसे छोटी सदस्य अराध्या बच्चन अपनी मां एश्वर्या राय बच्चन के साथ दो दिन के टूर पर दुबई गईं.