scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 1/10
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक हैं, जिन्होंने फिल्मों में अभिनेत्रियों को महज शोपीस के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की परंपरागत सोच को न सिर्फ बदला बल्कि बॉलीवुड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान दिलायी. हाल ही में ऐश्‍वर्या ने अपना 40वां जन्‍मदिन मनाया.
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 2/10
हाल ही में अपने जन्‍मदिन के मौके पर ऐश्‍वर्या ने मीडिया से बातचीत की. इस खास मौके पर लाल रंग के लिबास में ऐश्‍वर्या बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 3/10
नन्ही आराध्या बच्चन ने अपनी मां ऐश्वर्या राय के 40वें जन्मदिन पर ‘हैप्पी बर्थडे’ गाकर इस दिन को खास बना दिया.
Advertisement
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 4/10
ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ. कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया, जहां उन्होंने अपनी प्रांरभिक शिक्षा पूरी की. बचपन में उनका रुझान आर्किटेक्ट बनने की ओर था लेकिन बाद में उनका रुझान मॉडलिंग इंडस्ट्री की ओर हो गया.
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 5/10
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्च्न को हाल ही में एक किचन उत्‍पाद के विज्ञापन के एवज में 30 करोड़ रुपये की राशि दी गयी. इससे पहले किसी जोड़ी को इतनी अधिक राशि नहीं दी गयी थी.
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 6/10
बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन विज्ञापन फिल्मों में काम करने वाली सबसे महंगी जोड़ी बन गयी है.
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 7/10
ऐश्वर्या का प्रसिद्ध पेप्सी ऐड जो उन्होंने आमिर के साथ किया था, की शूटिंग मुंबई दंगों (1992-93) के दौरान सिर्फ एक रात में पूरी हो गई थी. ऐश्वर्या और आमिर एकमात्र सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने दो प्रतिद्वंदी कोल्ड ड्रिंक्स पेप्सी और कोक दोनों के लिए विज्ञापन किया है.

सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 8/10
ऐश्वर्या को प्रसिद्धि मिलने से पहले एक टीवी सीरियल में डबिंग के लिए सही ना मान कर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.

सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 9/10

ऐश्‍वर्या दोबारा फिल्‍मों में लौटने की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement
सुर्ख लिबास में खूबसूरत ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
  • 10/10
किशोरावस्था में ऐश्वर्या ने 5 साल तक क्लासिकल डांस और म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ली थी.
    
Advertisement
Advertisement