फिल्म 'जज्बा' के प्रमोशन के लिए कई इवेंट्स और टीवी शोज पर नजर आ रहे ऐश्वर्या राय और इरफान खान ने अब कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर शिरकत की.
'कॉमेडी नाइट्स' पर ऐश्वर्या ग्रीन गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई.
कपिल शर्मा ने इस मौके पर ऐश्वर्या को रिझाने के लिए 'देवदास' का गेटअप अपना लिया.
शो पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो की दादी शो पर आने के लिए ऐश्वर्या का स्वागत करती हुईं.
'जज्बा' के प्रमोशन पर ऐश्वर्या संग इरफान खान भी पहुंचे.
ऐश्वर्या के लिए इस शो पर कपिल तो 'देव बाबू' बने ही साथ की शो में कपिल के ससुर जी भी ऐश्वर्या को इंप्रैस करने के लिए 'देवदास बाबू' की लुक में
ऐश्वर्या और दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए.
ऐश्वर्या और इरफान ने कपिल के शो पर खूब एंजॉय किया.
हर बार की तरह इस बार भी कपिल शो पर सिलेब्रिटी के साथ ऑडियंस का डांस दिखाने से नहीं चुके. शो के इस भाग ने ऐश्वर्या को खूब हंसाया.
शो पर ऑडियंस में से एक बच्चे के साथ ऐश्वर्या ने कजरारे कजरारे गाने पर परफॉर्म किया.
कपिल के शो पर ऐश्वर्या राय ने पहली बार शिरकत की. इससे पहले ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और उनके ससुर अमिताभ बच्चन इस शो का
हिस्सा बन चुके हैं.
9 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय वकील के किरदार में नजर आएंगी. कपिल ने फिल्म के प्लॉट को ध्यान में रखते हुए
अपने शो पर फिल्म की स्टार कास्ट के लिए अदालत का सेट तैयार किया.
कॉमेडी नाइट्स शो में फिल्म 'जज्बा' के लिए बनाए गए अदालत के सेट पर कटघरे में खड़े होकर कपिल अपनी गवाही दते नजर आए.