बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उस वक्त वह फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रही थीं. ऐश्वर्या राय का कान महोत्सव में भागीदारी का यह लगातार 12वां साल होगा.
भारतीय सिनेमा के 100 साल पर 19 मई की शाम होने वाले शो में ऐश्वर्या विशेष मेहमान होंगी. 20 मई को रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या अपना जलवा बिखेरेंगी.
ऐश के अलावा इस फेस्टिवल में अभिनेत्री सोनम कपूर, फ्रेडा पिंटो भी हिस्सा ले रही हैं. ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और फ्रेडा पिंटो एक अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी प्रोडकट्स ब्रैंड की अम्बेस्डर हैं. कान फिल्म फेस्टिवल 15 मई से 25 मई तक चलेगा.
रणवीर शौरी को भी एयरपोर्ट पर देखा गया.
जैकी भगनानी भी यहां दिखे.