फिल्म स्पेशल 26 के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल 'नच बलिए-5' के सेट पर पहुंचे. दोनों ने मिलकर काफी धमाल मचाया.
'नच बलिए-5' की जज शिल्पा शेट्टी इस दौरान पिंक ड्रेस में नजर आईं जबकि 'स्पेशल 26' की काजल ब्लैक कलर के सूट में नजर आईं.
काजल ने इस दौरान कुछ पोज भी दिए. काजल कई तेलगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा काजल बॉलीवुड फिल्म 'क्यूं हो गया ना' में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'सिंघम' में काजल मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं.
शिल्पा शेट्टी के शानदार फिगर और उनकी अदाओं को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनका एक बेटा भी है.
अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' 8 जनवरी को रिलीज हो रही है.
अक्षय कुमार और काजल के साथ साजिद खान भी 'नच बलिए-5' के सेट पर नजर आए.
काजल अग्रवाल 'स्पेशल 26' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
अक्षय कुमार ने इस दौरान स्टेज पर गाना भी गाया. काजल ने उनका बखूबी साथ दिया.
काजल और शिल्पा शेट्टी को साथ देखकर इन्हें खूबसूरती का 'डबल डोज' कहना गलत नहीं होगा.
काजल ब्लैक सूट में काफी खूबसबरत लग रही थीं.
शिल्पा शेट्टी पिंक ड्रेस में गज़ब ढा रही थीं.
अजय देवगन भी 'नच बलिए-5' के सेट पर पहुंचे. वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस का अजय देवगन ने जमकर लुत्फ उठाया.
इस दौरान शिल्पा शेट्टी गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आईं.
अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'हिम्मतवाला' का गाना 'ता थइया ता थइया' के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
शिल्पा शेट्टी ने कुछ शानदार पोज भी दिए.
अजय देवगन के साथ साजिद खान भी नजर आए.
शिल्पा शेट्टी के ऊपर गोल्डन ड्रेस काफी जंच रही थी.
अजय देवगन ने इस दौरान व्हाइट शर्ट और हाफ जैकेट में नजर आए.
अजय देवगन ने इस दौरान व्हाइट शर्ट और हाफ जैकेट में नजर आए.
अजय देवगन कुछ देसी अंदाज में नजर आए.
'हिम्मतवाला' जितेंद्र द्वारा अभिनीत 'हिम्मतवाला' की रिमेक है. इस फिल्म में 'ता थइया ता थइया' गाना जो है वो जितेंद्र वाली 'हिम्मतवाला' में भी था.
अजय देवगन को देखकर 'नच बलिए-5' के प्रतियोगी काफी खुश हुए.