फिल्म 'इंटरटेनमेंट' की लीड जोड़ी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में काफी बिजी है. रियल्टी शो से लेकर सड़कों तक फिल्म की टीम लोगों के बीच फिल्म का प्रचार करने में जुटी है.
फिल्म 'इंटरटेनमेंट' से लेखक जोड़ी साजिद-फरहाद ने निर्देशन में कदम रखा है.
अक्षय को भरोसा है कि फिल्म 'इंटरटेनमेंट' लोगों के दिलों में खास जगह बना लेगी.
एक्शन से कॉमेडी फिल्मों में कूद पड़े खिलाड़ी कुमार का कहना है कि वह अपने प्रशंसकों को ध्यान में रखकर फिल्मों का चयन करते हैं. इसलिए सिने प्रेमी उन्हें जिस तरह के किरदार में देखना पसंद करेंगे, वह उसी तरह की फिल्में किया करेंगे.
फिल्म एक कुत्ते पर आधारित है, जो करोड़ों रुपये का मालिक है. फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी.
फिल्म 'हमशकल्स' के फ्लॉप होने के बाद तमन्ना के करियर के लिए फिल्म 'इंटरटेनमेंट' की सफलता बहुत मायने रखती है.