अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया हाल ही में टीवी रियलिटी शो 'इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के सेट पर नजर आए. वह अपनी फिल्म 'इंटरटेनमेंट' को प्रमोट करने पहुंचे थे.
फिल्म की लीड जोड़ी तमन्ना और अक्षय के साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी फिल्म को प्रमोट करते नजर आए. कृष्णा ने फिल्म में अक्षय के दोस्त का किरदार निभाया है.
टीवी शो 'इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के जज अनु मलिक और फराह खान के साथ फिल्म 'इंटरटेनमेंट' के कलाकार.
शो पर फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय ने भी करतब किया.
शो के प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को इंज्वॉय करते अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया.
'साजिद-फरहाद के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंटरटेनमेंट में मिथुन चक्रवर्ती, प्रकाश राज और सोनू सूद ने भी काम किया है.
टीवी शो में पहुंची फिल्म की हिरोइन तमन्ना ने स्ट्रैपलेस गाउन पहना थी.
रियलिटी शो इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' की होस्ट मोना सिंह.