scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 1/7
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. अपनी सास सीमा सिंह द्वारा पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद अमनमणि ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए न्याय की गुहार लगाई है.

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 2/7
अमनमणि ने फेसबुक पर #justiceforaman नाम से पेज बनाया है. इस पर वह अपनी और सारा की निजी जिंदगी की कुछ तस्वीरें डालकर यह बताना चाह रहे हैं कि वह बेगुनाह है. उनका अपनी पत्नी के साथ रिश्ता बहुत ही सामान्य था.

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 3/7
#justiceforaman पर अमनमणि के सपोर्ट में लिखा है, 'सारा की मां अमन पर मारने-पीटने का आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि सारा तलाक चाहती थी. यहां पर कुछ तस्वीरें हैं, जो हादसे से चंद दिनों पहले ली गई हैं, क्या इन तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि दोनों में सामंजस्य कमी थी?'

Advertisement
बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 4/7
घटना के तुरंत बाद लखनऊ में मीडियाकर्मियों पर हमला करने के संबंध में अमनमणि ने माफी मांगते हुए लिखा है, 'प्रिय मीडिया के बंधुओं, मैं अत्यंत दुखी और घायल अवस्था में था, जब आपके साथ मुझसे कुछ असंतुलित व्यवहार हो गया. मैं इसके लिए अत्यंत शर्मिंदा हूं, क्षमायाचक हूं.'

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 5/7
बताते चलें कि अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की कार हादसे में मौत को उनकी मां सीमा सिंह ने हत्या करार दिया है. इस संबंध में उन्होंने सीएम अखिलेश यादव और पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 6/7
गौरतलब है कि नौ जुलाई को फिरोजाबाद में हुए एक सड़क हादसे में अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की मौत हो गई थी. उस कार में भगोड़ा घोषित अमनमणि त्रिपाठी भी पत्नी के साथ थे. उनको इस हादसे में मामूली चोट आई थी.

बेगुनाही साबित करने के लिए अमरमणि त्रिपाठी के बेटे ने FB पर डाली निजी जिंदगी की तस्वीरें
  • 7/7
इसके बाद सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने कहा था कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि साजिश है. क्योंकि उसी कार में बैठे अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई. इसलिए मामला संदिग्ध है. इसकी सीबीआई जांच कराई जाए. सीएम ने उनको सीबीआई जांच का भरोसा भी दिया है.


नोट- अमन-सारा की सभी तस्वीरें #justiceforaman फेसबुक पेज से ली गई हैं.



Advertisement
Advertisement