scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी

मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 1/36
एक ओर अंबानी बंधुओं ने मोदी की सराहना की तो दूसरी ओर रतन टाटा ने भी कोताही नहीं बरती. मौका था वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत का. यह तीन दिवसीय समारोह 11 जनवरी 2013 से अहमदाबाद में शुरू हुआ.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 2/36
इनके अलावा भी देश के कई नामी गिरामी उद्योगपतियों ने एक सुर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 3/36
वाइब्रेंट गुजरात के मौके पर एक लंबे अंतराल के बाद अंबानी बंधु एक सार्वजनिक मंच पर साथ-साथ दिखे.
Advertisement
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 4/36
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने की बारी आने पर रतन टाटा कभी कोताही नहीं बरतते.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 5/36
टाटा ने गुजरात को भारत में निवेशकों के लिए अनुकूल एक खास स्थान बनाने का श्रेय मोदी को दिया.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 6/36
गुजरात सरकार के निवेशक सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात समिट में टाटा ने कहा, ‘आज जब निवेशक निवेश के लिए जगह तलाशते हैं तो वे अनुकूल जगह खोजते हैं. इस मामले में गुजरात देश में अन्य स्थानों के मुकाबले एक विशिष्ट पहचान बना चुका है.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 7/36
रतन टाटा ने कहा, ‘गुजरात के विशिष्ट पहचान का पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 8/36
रतन टाटा के भाषण का सभास्थल पर उपस्थित श्रोताओं ने जोरदार तालियों से स्वागत किया.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 9/36
टाटा संस के मानद चेयरमैन टाटा ने कहा कि जिन्होंने गुजरात में निवेश नहीं किया वे नासमझ हैं.
Advertisement
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 10/36
पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले जब मैं यहां आया तो मुझे लगा कि जो लोग यहां निवेश नहीं कर रहे हैं वे नासमझ हैं. दूसरी बार आने पर मैंने भी खुद को नासमझ लोगों की जमात में खड़ा पाया.लेकिन अब हम निवेश कर चुके हैं या 34,000 करोड़ रुपये निवेश करने में लगे हुए हैं.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 11/36
टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स ने गुजरात के साणंद में नैनो संयंत्र लगाया है और टाटा पावर ने भी राज्य में निवेश किया है.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 12/36
उधर आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मोदी को ‘दूरदृष्टा’ बताया, तो छोटे भाई अनिल अंबानी ने मोदी को महात्मा गांधी और सरदार पटेल की कतार में खड़ा किया.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 13/36
वाइब्रेंट गुजरात समिट में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘नरेंद्र भाई में हम एक दूरदृष्टि वाला नेता देखते हैं. ढांचागत विकास के मामले में गुजरात अग्रणी राज्य रहा है जिसका इसे फायदा मिल रहा है.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 14/36
मुकेश ने कहा, ‘हमने गुजरात से शुरुआत की और हम निवेश करने फिर यहां आए हैं.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 15/36
मुकेश ने कहा, ‘हमने गुजरात में 1,00,000 करोड़ रु निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. हम जामनगर और हजीरा में अपने परिचालन का विस्तार करेंगे.’
Advertisement
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 16/36
मुकेश अंबानी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में भी 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 17/36
मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी ने नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 18/36
अनिल अंबानी ने कहा, ‘मैं आपके समक्ष गुजरात की एक दूसरी तस्वीर पेश करने की कोशिश करता हूं. 2 अक्तूबर, 1869 को पोरबंदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ, 31 अक्तूबर, 1875 को नरियल में लौह पुरुष सरदाल वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ, 28 दिसंबर, 1932 को चोरवाड़ में भारत के महानतम उद्यमी धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ और 17 सितंबर, 1950 को वाडीनगर में नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 19/36
उधर एबीजी शिपयार्ड ने भी गुजरात में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 20/36
समुद्री जहाज बनाने वाली निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एबीजी शिपयार्ड ने कहा कि उसने एक नया कारखाना लगाने और राज्य में मौजूदा दो इकाइयों की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 21/36
एबीजी शिपयार्ड ने कहा है कि उसने गुजरात में नए कारखाने पर 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
Advertisement
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 22/36
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एबीजी शिपयार्ड गुजरात तट पर तीन चरणों में एक नया कारखाना लगाएगी जिस पर अनुमानित 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 23/36
गुजरात में यह एबीजी शिपयार्ड का तीसरा कारखाना होगा.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 24/36
एबीजी शिपयार्ड से करीब 4,500 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होने की संभावना है.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 25/36
इस प्रस्तावित निवेश के अलावा, कंपनी दाहेज और मगडल्ला में मौजूदा इकाइयों के विस्तार पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 26/36
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि गुजरात रक्षा उद्योग को प्रोत्साहित करने का इच्छुक है.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 27/36
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य रक्षा उद्योग को बढ़ावा देना चाहता है.
Advertisement
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 28/36
मोदी ने कहा कि निजी कंपनियां राज्य में अपनी इकाइयां लगा सकती हैं.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 29/36
मोदी ने कहा, ‘गुजरात बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ रक्षा उद्योग के विकास के लिए सबसे अनुकूल राज्य है.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 30/36
मोदी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि कंपनियां यहां जोर-शोर से अपना कारोबार शुरू करें.’ मोदी छठे वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले एक सम्मेलन में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 31/36
तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में करीब 105 देशों से 1,800 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 32/36
गुजरात के प्रधान सचिव (उद्योग एवं खान) महेश्वर साहू ने बताया, ‘शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में टाटा समूह के नए चेयरमैन साइरस मिस्त्री और कनाडा व मारीशस के मंत्री प्रमुख हस्तियां होंगी.’ उन्होंने कहा, ‘सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में साझीदार देश जापान से मंत्रिगण मौजूद होंगे. इसके अलावा, अन्य साझीदार देश कनाडा से सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल समारोह में मौजूद होगा.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 33/36
साहू ने कहा कि सरकार को महाराष्ट्र और राजस्थान सहित 22 राज्यों से भागीदारी की उम्मीद है.
Advertisement
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 34/36
आस्ट्रेलिया भारत व्यापार परिषद (एआईबीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल भी ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन में भाग ले रहा है. भारत के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत एआईबीसी का एक प्रतिनिधिमंडल इसमें भाग ले रहा है.
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 35/36
एआईबीसी का प्रतिनिधिमंडल भारत के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने और नये अवसर तलाशने के इरादे से आया है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईबीसी के सदस्य मनोज कुमार ने कहा, ‘हम वाइब्रेंट गुजरात के जरिये पेशेवर, सामाजिक तथा सांस्कृतिक स्तरों पर खुद को जोड़कर व्यापारिक अवसर तलाशने जा रहे हैं.’
मोदी की ‘दूरदृष्टि’ के कायल हुए टाटा-अंबानी
  • 36/36
एआईबीसी-विक्टोरिया में क्लीनटेक कारोबार क्षेत्र के अध्यक्ष तथा इकोटेक आस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधक कुमार ने कहा कि आस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों के लिये गुजरात में खासकर शिक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, बिजली तथा ऊर्जा क्षेत्र में काफी अवसर हैं.
Advertisement
Advertisement