scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर

...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 1/7
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनर मेलिना पेरेज पहले मॉडल थीं. साल 2000 में मे‍लिना ने अपना प्रोफेशनल करियर इंडिपेंडेंट सर्किट के साथ शुरू किया. मेलिना के नाम रेस्ल‍िंग और मॉ‍डलिंग के कई ख‍िताब है. 9 मार्च 2015 को मेलिना अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. आगे की स्लाइड्स में उनके बारे में जानिए:
...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 2/7
मेलिना तीन बार WWE वुमेन चैंपियनश‍िप और दो बार WWE डीवास चैंपियन रही हैं. साल 2002 में मॉडलिंग के दौरान मेलिना ने वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट रिएलिटी शो 'टफ इनफ 3' में ऑडिशन दिया, लेकिन पहले ही राउंड में बाहर निकल गईं. इसके बाद से उन्हें रेस्लिंग करियर का ब्रेक मिला और वो आगे बढ़ती चली गईं.
...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 3/7
मेलिना ने WWE में साल 2005 में डेब्यू किया और अपनी पहली चैंपियनशि‍प साल 2007 में जीती.
Advertisement
...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 4/7
मेलिना का अपने साथ रेस्लर जॉन हेनिगन के साथ अफेयर था.
...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 5/7
मेलिना ने अपना मॉडलिंग करियर ब्यूटी पैजेंट कॉन्टेस्ट से शुरू किया और मिस हवाई का ख‍िताब जीता.
...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 6/7
मेलिना ने कई मॉडलिंग मॉडलिंग प्रतियोगिताएं जीती हैं, जिसमें यूएसए ब्राइडल शो, ग्रुप यूएसए फैशन शो, मिस कैलिफोर्निया बैलेजा लैटिन है.
...और ये हसीन मॉडल बन गई फाइटर
  • 7/7
13 अप्रैल 2008 में मेलिना 'सेलिब्रिटी फिट क्लब बूट कैंप में मिकी जेम्स, लैला और केली केली के साथ नजर आईं थीं. इसके अलावा भी मेलिना ने कई टीवी शो भी किए हैं.
Advertisement
Advertisement