scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'

ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 1/10
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर का आयोजन किया. इस डिनर में करीब 20 लोगों ने शिरकत की. ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री का गुजराती में स्वागत करते हुए कहा, 'केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर.'
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 2/10
भारतीय प्रधानमंत्री ने हालांकि इस दौरान कुछ खाया नहीं. उन्होंने बस गर्म पानी पिया.
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 3/10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनौपचारिक मुलाकात की. व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में मोदी के लिए विशेष डिनर पार्टी आयोजित की गई थी.
Advertisement
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 4/10
मोदी ने ओबामा को गीता पर महात्मा गांधी की लिखी व्याख्या वाली किताब भेंट की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह मुलाकात एक-दूसरे को जानने-समझने पर ही ज्यादा केंद्रित रही.
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 5/10
हालांकि मोदी ने ओबामा को अपने विकास के विजन और भारत को लेकर अपनी उम्मीदों से अवगत कराया और बताया कि इसमें अमेरिका उनके लिए किस तरह मददगार हो सकता है.
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 6/10
भारतीय समय के मुताबिक, आज रात करीब 8:30 बजे दोनों नेता रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए शिखर वार्ता करेंगे. खबर है कि मोदी और ओबामा एक अमेरिकी अखबार के लिए साझा लेख भी लिखेंगे.
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 7/10
मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस दौरान मौजूद थीं. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी इस दौरान नजर आए.
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 8/10
 करीब डेढ़ घंटे तक चली इस डिनर पार्टी में अमेरिका की तरफ से उपराष्ट्रपति जो बिडेन, विदेश मंत्री जॉन कैरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस भी शामिल हुए.
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 9/10
पीएम मोदी जब वांशिगटन पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.
Advertisement
ओबामा ने PM मोदी के लिए 'सीखी गुजराती'
  • 10/10
न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी पहुंचे मोदी का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ. न्यूयॉर्क की तरह यहां भी मोदी के पहुंचने पर 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगे.
Advertisement
Advertisement