अमिताभ बच्चन फिल्म फाइंडिंग फैनी की स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म की जमकर तारीफ की.
स्क्रीनिंग में अमिताभ के अलावा बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए.
स्क्रीनिंग के लिए अमिताभ बच्चन बहुत कूल अंदाज में पहुंचे थे. उन्होंने लाल रंग का ट्रैक सूट पहना था. दीपिका साटिन की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
फिल्म में रणवीर दीपिका के पति का किरदार निभा रहे हैं. दीपिका-रणवीर की जोड़ी संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में भी नजर आएगी.
रणवीर सिंह ने टी-शर्ट, ट्राउजर, ब्लेजर पहना था और कैप लगाई हुई थी.
इस मौके पर दीपिका पादुकोण और बिग बी हंसी मजाक करते दिखे.
स्क्रीनिंग के बाद इन कलाकारों ने साथ में फोटो भी क्लिक की.