अमिताभ बच्चन को दूसरी बार यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. करियर की शुरुआती फिल्मों दीवार, कभी कभी, त्रिशूल, काला पत्थर, सिलसिला, मोहब्बतें, वीर जारा और बंटी बबली जैसी फिल्में सुपर हिट रहीं.
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'यश जी के साथ मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं. वह सिर्फ एक अच्छे फिल्म निर्माता ही नहीं बल्कि मेरे लिए एक बड़े भाई जैसे थे.'
अवॉर्ड मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, 'यश जी ही नहीं उनके परिवार के सब सदस्य भी मुझे परिवार के एक सदस्य की तरह ही मानते हैं.'
अमिताभ बच्चन को शॉल पहनाकर सम्मानित करती जया प्रदा.
अमिताभ को यह सम्मान गुरुवार को आयोजित एक पुरस्कार समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के हाथों मिला.
अमिताभ ने पुरस्कार समारोह के बाद कहा, 'मैं इस सम्मान को पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. मुझे इस सम्मान के काबिल समझने वाले राजनेता टी. सुब्बारामी रेड्डी और निर्णायकमंडल के बाकी सभी सदस्यों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा.'
सिमी ग्रेवाल के साथ सेल्फी लेते अमिताभ बच्चन.
पूनम ढिल्लों भी इस अवॉर्ड समारोह में पहुंची.
अमिताभ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी ज्यादा सराहना पाने का हकदार हूं, लेकिन मैं अब भी आप लोगों के प्रेम व सहयोग से अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहा हूं और आने वाले वर्षो में भी इसे जारी रखूंगा.'
एली अवराम ब्लैक ड्रेस में अवॉर्ड समारोह में पहुंची.