महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह की पुस्तक 'तलाश इंसान की' का लोकार्पण किया. इस मौके पर जावेद अख्तर भी मौजूद थे.
कमिश्नर सत्यपाल सिंह को वेदों का बहुत ज्ञान है.
कार्यक्रम के अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ अनुभव भी बांटे.
किताब का अनुवाद शीरीन दल्वी और मोहम्मद अकलीम ने किया है.
पुस्तक लोकार्पण पर किताब के कुछ अंश को देखते अमिताभ बच्चन.
अमिताभ बच्चन का सम्मान करते मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह.
जावेद अख्तर से गर्मजोशी से हाथ मिलाते अमिताभ बच्चन.
पुस्तक निरंतर सत्य की खोज के बारे में बताती है.