scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक

'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक
  • 1/6
शमिताभ' में बिग बी आपको अलग स्‍टाइल में नजर आएंगे. रायल लुक तो कभी बिलकुल बिखरे बालों वाला शैबी लुक. इसके अलावा इस फिल्‍म में वो आंखों में काजल और लूज शर्ट वाला रफ एंड टफ लुक भी फैंस को सरप्राइज करेगा.
'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक
  • 2/6
शमिताभ' फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म होने पर इस नए लुक की कुछ तस्‍वीरें फेसबुक पर अपलोड की हैं. अमिताभ इस फिल्‍म में ब्‍लैक राउंड ग्‍लासेस के साथ्‍ा ब्‍लैक सूट पहने क्‍लासिक लुक में नजर आ रहे हैं.
'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक
  • 3/6
बिग बी ने अपनी, धानुष और अक्षरा की एक साथ्‍ा क्लिक की गई एक फोटो भी अपलोड की है. इस फिल्‍म में कमल हासन की बेटी अक्षरा भी हैं, जो कि इस फिल्‍म के जरिए बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं.
Advertisement
'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक
  • 4/6
अमिताभ बच्‍चन डायरेक्‍टर आर. बाल्कि द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म से पहले 'चीनी कम' और 'पा' जैसी फिल्‍में भी कर चुके हैं. इन फिल्‍मों की तरह बिग बी का 'शमिताभ' में भी एक अलग किरदार देखने को मिलेगा.
'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक
  • 5/6
बिग बी ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा है, 'शमिताभ' फिल्म की लोकेशन शहर से कुछ मील की दूरी पर थी, मैं जैसे ही निकला उन्होंने अगली फिल्म के लिए मुझे बढ़ावा दिया'.
'शमिताभ' में अमिताभ और धानुष का न्‍यू लुक
  • 6/6
फेसबुक पर इन फोटोज को अपलोड करने के अलावा लैजेंडरी स्‍टार ने यह भी लिखा है कि, 'मेरे पास शब्‍द नहीं है लेकिन मेरी कुछ तस्‍वीरें हैं और तस्‍वीरें अमर होती हैं '. यह भी लिखा है कि यह मेरी नई फिल्‍म है साउथ के सुपरस्‍टार और टै‍लेंटेड एक्‍टर धनुष्‍ा के साथ.
Advertisement
Advertisement