scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?

क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 1/11
अब तक आपने 'अमूल' ब्रांड के लजीज प्रोड्क्ट्स को चखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं अमूल अपने फैन्स को फिल्मी बटर डोज भी देता है. फिल्मी बटर डोज से मतलब है अमूल के बॉलीवुड और हॉलीवुड को अपने अंदाज में डेडिकेट किए गए फिल्मों के पोस्टर्स. Amul.coop की ओर से ट्विटर पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों के पोस्टर्स से लेकर कई विवादों पर फनी और क्यूट पोस्टर्स जारी किए जाते हैं. आइए नजर मारते हैं 'अमूल' की ओर जारी किए इन मजेदार पोस्टर्स पर:
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 2/11
साल 2015 की सबसे सुपरहिट फिल्म रही 'बजरंगी भाईजान' के पोस्टर्स को 'अमूल' की ओर से नाम दिया गया 'बटरंगी भाईजान' और टैगलाइन में लिखा है 'सरहद पार भी प्यार'. इस पोस्टर में फि‍ल्म के किरदार बजरंगी भाईजान मुन्नी को दिखाया गया है.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 3/11
इस साल क्रिटिक्स और दर्शकों की सराहना बंटोरने वाली फिल्म 'नीरजा' पर भी शानदार पोस्टर तैयार किया गया है. इस पोस्टर में 'नीरजा' के जज्बे को सलाम किया गया है. पोस्टर में नीरजा को फ्लाइट में बच्चों के साथ दिखाया गया है.
Advertisement
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 4/11
इस साल कई ऑस्कर खिताब जीतने वाली फिल्म 'मैड मैक्स-फरी' रोड को 'अमूल' की ओर से फिल्म का यह पोस्टर डेडिकेट किया गया. इस पोस्टर की टैगलाइन में फिल्म के टाइटल में शामिल फरी रोड की जगह फूडी रोड लिखा गया है और स्टार्स को अमूल बटर ब्रेड के चटकारे लेते हुए दिखाया गया है.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 5/11
ऑस्कर्स 2016 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'रेवेनेंट' को डेडिकेट किए गए इस पोस्टर की टैगलाइन 'थोड़ा और 'लियो''...वाकई मजेदार है.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 6/11
इस साल अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने भी खूब वाहवाही लूटी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी की. देश के प्रति भारतीयों के जज्बे को बयां करती इस फिल्म के पोस्टर को 'अमूल' ने अपने अंदाज में पेश किया.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 7/11
साल 2015 में शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की खूब चर्चा रही. दोनों फिल्मों का एक ही दिन पर रिलीज होना भी चर्चा का एक मुद्दा बन गया. और फिर अमूल की और से इस फिल्म की रिलीज के विवाद पर यह शानदार पोस्टर रिलीज किया गया.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 8/11
हॉलीवुड फिल्म 'स्पेक्टर' को कई कट्स के साथ भारत में रिलीज करने की खबरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी तो 'अमूल' ने भी इस बात पर चुटकी लेते हुए फिल्म का यह क्यूट पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 9/11
मशहूर आरुषि मर्डर केस पर आधारित फिल्म 'तलवार' ने दर्शकों को एक बार फिर इस केस के बारे में सोचने पर विवश कि‍या. मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड इस फिल्म को 'अमूल' की ओर से यह पोस्टर डेडिकेट किया गया.
Advertisement
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 10/11
अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के जरिए दुनियाभर में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इस अमेरिकन टीवी डेब्यू के लिए यह पोस्टर जारी किया.
क्या आपने 'बटरंगी भाईजान' और 'भाजीपाव मस्कानी' देखीं?
  • 11/11
कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नाम कमाने वाली फिल्म 'कोर्ट' को 288वें ऑस्कर्स अवॉर्ड में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशि‍यल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर अमूल की ओर से यह मजेदार पोस्टर जारी किया गया
Advertisement
Advertisement