scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन

राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 1/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है.  अन्‍ना के समर्थन में नारे लगाती एक समर्थक.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 2/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हाथों में तिरंगा लेकर निकल पड़े हैं आज अलबेले समर्थक.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 3/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हर तबके और धर्म, जाति के लोग अन्‍ना के समर्थन में जुट रहे हैं.
Advertisement
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 4/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. सरकार को चेतावनी देते अन्‍ना.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 5/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. नारों से गूंज रहा जंतर मंतर.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 6/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हाथों में तिरंगा लिए अन्‍ना के पहुंचने का इंतजार करते समर्थक.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 7/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. अपने अपने अंदाज में जंतर मंतर पहुंच रहे समर्थक.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 8/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हाथों में तिरंगा लेकर हर ओर से अलबेले समर्थक जुट रहे हैं.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 9/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हाथों में तिरंगा लेकर लिए अलबेले समर्थकों का हूजूम सड़कों पर निकल पड़ा है.
Advertisement
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 10/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हाथों में तिरंगा लेकर हर कोई अन्‍ना-अन्‍ना के नारे लगा रहा है.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 11/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना के समर्थन में जनसैलाव उमड़ पड़ा है.  हाथों में तिरंगा लेकर निकल पड़े हैं अलबेले समर्थक.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 12/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना समर्थकों का जमघट लग गया है. हाथों में तिरंगा लेकर निकल पड़े हैं अलबेले समर्थक.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 13/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना महात्‍मा गांधी के समाधी स्‍थल राजघाट पहुंचे. राजघाट पर पहुंचते अन्‍ना.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 14/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना महात्‍मा गांधी के समाधी स्‍थल राजघाट पहुंचे. गांधी की समाधी पर पुष्‍प अर्पित करके सामने बैठे अन्‍ना.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 15/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना महात्‍मा गांधी के समाधी स्‍थल राजघाट पहुंचे. राजघाट पर गांधी की समाधी के सामने बैठे अन्‍ना हजारे.
Advertisement
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 16/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना महात्‍मा गांधी के समाधी स्‍थल राजघाट पहुंचे. राजघाट पर गांधी की समाधी पर फूल चढ़ा कर सामने बैठे अन्‍ना.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 17/30
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचने से पहले अन्‍ना महात्‍मा गांधी के समाधी स्‍थल राजघाट पहुंचे. राजघाट पर गांधी की समाधी के सामने बैठे अन्‍ना.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 18/30
एक और आंदोलन के लिए तैयार हैं अन्ना हजारे. संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पास करने का दबाव के लिए अन्ना हजारे आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 19/30
अन्ना का कहना है कि अगर संसद के शीत सत्र में जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो 27 दिसंबर से दिल्ली के रामलीला मैदान में बेमियादी अनशन पर बैठेंगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 20/30
जंतर मंतर पर अनशन शुरू होने से पहले अन्‍ना के समर्थव वहां धीरे-धीरे जुटने लगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 21/30
राजधा‍नी दिल्‍ली में सर्दी ने दस्‍तक दे दी है लेकिन इसका असर बहुत ज्‍यादा अन्‍ना समर्थकों पर देखने का नहीं मिल रहा है.
Advertisement
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 22/30
रविवार होने के कारण जंतर-मंतर पर धीरे धीरे भीड़ जमा होनी शुरू हो चुकी है.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 23/30
अन्‍ना के इस अनशन में कई राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो रही हैं.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 24/30
इस दौरान लोकपाल पर बहस भी होगी.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 25/30
जंतर-मंतर पर आने से पहले अन्‍ना राजघाट जाएंगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 26/30
टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्‍वास भी अन्‍ना के साथ एक दिन के सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 27/30

एक और आंदोलन के लिए तैयार हैं अन्ना हजारे.

Advertisement
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 28/30
संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पास करने का दबाव के लिए अन्ना हजारे आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 29/30
जंतर मंतर पर अनशन शुरू होने से पहले अन्‍ना के समर्थव वहां धीरे-धीरे जुटने लगे.
राजघाट के रास्‍ते जंतर-मंतर पर अन्‍ना | अन्‍ना का अनशन
  • 30/30
राजधा‍नी दिल्‍ली में सर्दी ने दस्‍तक दे दी है लेकिन इसका असर बहुत ज्‍यादा अन्‍ना समर्थकों पर देखने का नहीं मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement