scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार

अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 1/24
अन्ना हजारे ने जन लोकपाल बिल को लेकर अपनी मुहिम का दूसरा दौर शुरू करने का ऐलान किया है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 2/24
इस दौर में अन्ना उन सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां चुनाव होने वाला हैं.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 3/24
शुरुआत हरियाणा के हिसार से होगी जहां उपचुनाव होने वाले हैं.
Advertisement
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 4/24
अपने गांव रालेगन सिद्धि में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि जन लोकपाल न लाने के लिए कांग्रेस की जिम्मेदार है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 5/24
अन्‍ना ने कहा कि वह वोटरों से कांग्रेस को वोट न देने की अपील करेंगे.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 6/24
अन्‍ना ने कहा कि जन लोकपाल बिल पर बीजेपी समेत सभी दलों ने समर्थन का पत्र अन्ना को भेज दिया है, पर कांग्रेस की ओर से अभी तक पत्र नहीं आया है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 7/24
अन्ना ने कहा कि अगर दो दिनों में पत्र नहीं आया तो वह हिसार के लोगों से अपील करेंगे कि कांग्रेस को वोट न दें.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 8/24
अन्‍ना हजारे ने कहा कि अगर वहां जा नहीं सके तो टीवी के जरिए अपील करेंगे. हिसार में 13 अक्टूबर को उपचुनाव है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 9/24
देश भर में अन्ना उन जगहों का दौरा करेंगे, जहां-जहां पर चुनाव होने हैं.
Advertisement
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 10/24
अन्ना ने कहा कि अगर शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल बिल नहीं लाया जाता है तो वह यूपी चुनाव के दौरान भी जगह-जगह सभा करेंगे.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 11/24
अन्‍ना हजारे ने कहा कि 5 राज्‍यों में मेरा दौरा तय हो रहा है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 12/24
अन्‍ना ने वोटरों से अपील करते  हुए कहा कि जनता अच्‍छे उम्‍मीदवारों को ही वोट दे.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 13/24
अन्‍ना ने कहा कि यदि कांग्रेस अपने वादे से मुकरी तो जनता कांग्रेस पार्टी के किसी भी उम्‍मीदवार  को वोट ना दे.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 14/24
अन्‍ना ने कहा कि बिल को लेकर कांग्रेस की ओर से अभी तक पत्र नहीं आया है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 15/24

बीजेपी और संघ से रिश्‍तों की बातों को अन्‍ना ने एक सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 16/24
अन्‍ना ने कहा कि जन लोकपाल बिल पर बीजेपी समेत सभी दलों ने समर्थन का पत्र अन्ना को भेज दिया है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 17/24
अन्ना ने गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 18/24
अन्ना हजारे ने जन लोकपाल बिल को लेकर अपनी मुहिम का दूसरा दौर शुरू करने का ऐलान किया है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 19/24
उन्होंने यह भी कहा कि अपने मुद्दे की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए वह चुनाव से तीन दिन पहले लखनऊ में अनशन पर बैठेंगे.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 20/24
अन्‍ना ने दशहरे के बाद से देश का दौरा करने की घोषणा की.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 21/24
अन्ना ने कहा कि अगर सरकार शीत कालीन सत्र में जन लोकपाल बिल लाती है तो वह मतदाताओं से अच्छे प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे.
Advertisement
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 22/24
अन्ना हजारे ने जन लोकपाल बिल को लेकर अपनी मुहिम का दूसरा दौर शुरू करने का ऐलान किया है.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 23/24
अन्ना ने कहा कि अगर शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल बिल नहीं लाया जाता है तो वह यूपी चुनाव के दौरान भी जगह-जगह सभा करेंगे.
अन्‍ना हजारे ने फिर भरी हुंकार
  • 24/24
अन्‍ना ने कहा कि अगर बिल नहीं लाया जाता है तो हर जगह कांग्रेस का नाम लेकर लोगों से कहेंगे कि कांग्रेस को वोट नहीं दो.
Advertisement
Advertisement