अभिनेत्री अंतरा माली के पिता और जाने-माने फोटोग्राफर जगदीश माली का सोमवार को निधन हो गया.
उनके निधन पर बॉलीवुड ने शोक जताया और ट्विटर पर ट्वीट भी किया.
पिता के निधन पर अंतरा माली को सांत्वना देते लोग.
जगदीश माली की मौत की वजह पता नहीं चल पाई है और रिश्तेदार भी इसे बताने से बच रहे हैं.
उन्हें वर्ष 1998 में लीवर की समस्या थी, लेकिन अब उनकी हालत पहले से बेहतर थी.
एक सूत्र ने बताया कि उन्हें लीवर के साथ ही आंतों में भी तकलीफ थी और पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत थोड़ी खराब चल रही थी.
दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सोमवार शाम दादर के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
उनका शव पहले नानावटी अस्पताल से माहिम उनके आवास में लाया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
दुख की घड़ी में परिजन को सांत्वना देते लोग.
जगदीश माली ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की और उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम रेखा, शबाना आजमी, ओमपुरी, अनुपम खेर, इरफान खान, करीना कपूर आदि के साथ काम किया.