हाल ही में भारत में बेस्ट बिकनी बॉडी के खिताब से नवाजी जाने वाली अनुष्का शर्मा ने 'एफएचएम' मैगजीन के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है.
'एफएचएम' मैगजीन के अगस्त संस्करण के लिए अनुष्का शर्मा ने करवाया हॉटो फोटोशूट.
'एफएचएम' मैगजीन के लिए अनुष्का शर्मा ने धरा हॉट अवतार.
हॉटल्स डॉट कॉम द्वारा कराए गए सर्वे में अनुष्का शर्मा को 11 फीसदी वोट मिले थे.
हॉटेस्ट बिकनी बॉडी कटेगरी में अनुष्का ने सनी लियोन, दीपिका पादुकोण,
बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ और नरगिस फाखरी को
पीछे छोड़ दिया.
मैगजीन के लिए कराए गए हॉट फोटोशूट को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग.
'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का शर्मा आज देश की टॉप हिरोइनों में शुमार की जाती हैं.
अनुष्का शर्मा का किलर लुक, उन्हें बॉलीवुड में लंबी रेस का घोड़ा बनाता है.
गौरतलब है कि फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बेहल' और 'बदमाश कंपनी' में अनुष्का ने बिकनी पहना था.
अनुष्का शर्मा साल 2012 के अंत में यश चोपड़ा की फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने भी काम किया है.