इस वीकेंड पर श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलिन ने गुलाबी ठंड का लुत्फ उठाया तो वहीं अनुष्का ने डिजनी के मशहूर टॉक शॉ पर धमाल मचाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने डिजनी के मशहूर टॉक शो 'कैप्टन ट्याओ' के सेट पर फिल्म 'पीके' को प्रमोट किया.
शो के होस्ट साधिल कपूर के साथ अनुष्का शर्मा.
शो के दौरान अनुष्का ने अपने बचपन के बारे में बात की. खासकर अपने अनुशासन प्रिय पिता के बारे में उन्होंने कई बातें शेयर की.
हैट और मरून रंग के कपड़ों में जैकलिन स्टाइलिश लग रही थीं.
फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ने हॉर्स रेस देखकर अपना वीकेंड बिताया.
इवेंट में मशहूर फिल्म डायरेक्टर मिलन लुथरिया, ऑटोहैंगर ग्रुप के एमडी मोहन मरीवाला, इसी कंपनी के सीईओ अभिजीत पंडित भी मौजूद थे.