पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की भारत यात्रा के दो दिनों पहले विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि हाफिज सईद के मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक इस पूरे मामले की न्यायिक जाँच नहीं होती जिससे कि जिम्मेदारी तय की जा सके, तब तक कुछ नहीं हो सकता, लेकिन ये दुर्भाग्यपू्र्ण है कि पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में जाँच करना उचित नहीं समझा.
अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुसलमानों के लिए सौगात की घोषणा किये जाने की भारतीय जनता पार्टी ने आलोचना की है.
भाजपा ने कहा है कि राज्य सरकार को ‘मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए’ जनता के पैसों को बांटने का कोई अधिकार नहीं है.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी हार के करीब एक माह बाद हारे हुए सिपाहियों को बुलाकर पूछा कि आखिर क्यों हारे? जब नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी तो राहुल बोले, अब समझ आई राजनीति. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से नई टीम बनाने के संकेत दिए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की राज्य इकाई ने कहा कि वह अखिलेश सरकार की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखेगी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश बीजेपी की ओर से दिए गए एक विज्ञापन में भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दिखाया गया है. विज्ञापन में उन्हें यह कहते बताया गया है कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए अब युद्ध ही एकमात्र रास्ता है.
दिल्ली में कांग्रेस औऱ बीजेपी दोनो ही पार्टियों ने बागियों पर सख्त रुख अपना लिया है.
बीजेपी ने 7 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है तो कांग्रेस ने भी 4 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया.
अशोक डिंडा शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे वॉरियर्स टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 29 रनों से हरा दिया.
मुंबई इंडियंस की ओर से कीरोन पोलार्ड ने दो विकेट झटके. विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए मुंबई टीम के खिलाड़ी.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हरा दिया. राजस्थान की जीत के नायक रहे आजिंक्य रहाणे और केवोन कूपर.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में आजिंक्य रहाणे ने 98 रनों की आतिशी पारी खेली.