एक्टर अर्जुन कपूर टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' शो को प्रमोट करने नागपुर के KDK कॉलेज पहुंचे. अर्जुन कपूर इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
इस मौके पर कॉलेज स्टूडेंट्स ने अर्जुन कपूर संग सेल्फी लेने और उनके साथ थिरकने का लुत्फ उठाया.
अर्जुन कपूर स्टूडेंट्स संग 'हुआ छोकरा जवान' गाने पर थिरकते नजर आए.
इस मौके पर अर्जुन ने नाच गाकर स्टूडेंट्स को एंटरटेन किया.