पंद्रह दिन से अनशन पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को अपना अनशन तोड़ दिया. अन्ना हजारे ने अरविंद कजेरीवाल से अनशन तोड़ने की अपील की थी. अरविंद केजरीवाल के असहयोग आंदोलन का दूसरा चरण रविवार से शुरू होगा.
अनशन तोड़ने से कुछ समय पहले केजरीवाल ने कहा कि हमने नैतिक राजनीति की शुरूआत की. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया.
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता का दिल जीता है और अब देश बदलने की उम्मीद नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो नवंबर तक के बिल माफ कर दिए जाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ता के भूखे 15 दिन तक उपवास नहीं कर सकते. केजरीवाल ने कहा कि अनशन भले ही खत्म हो लेकिन लड़ाई जारी रहेगी.
केजरीवाल ने कहा कि गरीबों के घर भले ही छोटे हों लेकिन उनके दिल बड़े होते हैं. इसके अलावा केजरीवाल ने सुंदरनगरी के लोगों का आभार व्यक्त किया.
इस दौरान 'आम आदमी पार्टी' के नेता केजरीवाल ने कहा कि मैं शुगर का मरीज था, डॉक्टर का कहना था 48 घंटे से ज्यादा जिंदा नहीं रहूंगा लेकिन मुझे आज 15 दिन हो गए. अगर आप सत्य के रास्ते पर चलते हैं तो इस कायनात की सारी शक्तियां मदद करती हैं.
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिल्ली के चुनाव बिजली और पानी के मुद्दे पर होंगे. उन्होंने कहा कि अब इस देश की राजनीति अनिल अंबानी और बिजली कंपनियों से नहीं चलेगी. झुग्गीवालों को भी ये समझ आ गया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिली हुई हैं.