एक मुख्यमंत्री जब सड़क पर आम आदमी की तरह चलने लगे, तो समझ जाइए दिल्ली के राजनीतिक चरित्र में बदलाव आ गया है.
बच्चों के साथ सड़क पर पैदल चलते केजरीवाल, साथ में उनकी पत्नी.
मुख्यमंत्री को अपने बाजू में पाकर खिलखिलाती छात्रा, कानों में ईयरफोन लगाए मुख्यमंत्री ने भी हाथ फेरकर अपना प्यार जताया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हाथ हिलाकर अभिवादन करते स्कूली बच्चे. साथ में उनकी पत्नी सुनीता.
ये अनकॉमन तस्वीर हैं... ये लोकतंत्र का चमत्कार ही है कि आजादी के 65 साल बाद एक मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ यूं सड़क पर विचरण कर रहा है. खुश होइए हमारा लोकतंत्र परिपक्व हो रहा है.
दिल्ली का 'आम' मुख्यमंत्री, सहज सुलभ केजरीवाल के साथ फोटो खिंचवाते दिल्ली के लोग.