शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान के साथ छोटे बेटे अबराम की फोटो को इंटरनेट पर खासा पसंद किया जा रहा है. स्टार किड्स की ऐसी फोटो का फैन्स को
भी इंतजार रहता है.
हवाई अड्डे से बाहर आते आर्यन अपनी गोदी में अबराम को उठाए नजर आए.
कार में रवाना होते समय भी अबराम अपने बड़े भाई आर्यन की गोदी में बैठे ही नजर आए.
17 साल के आर्यन ने बड़े प्यार से अबराम को कार में बैठाया. उनके पीछे किंग खान और गौरी भी थे.
शाहरुख सबको लेकर एक फैमिली हॉलिडे पर गए थे. वहां से वापस आने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी फैमिली की झलक देखने को मिली.
शाहरुख खुद भी शेड्स लगाए और बैंडाना पहने कूल डैड लुक में दिखे.