लीजा हेडन को भारतीय सिनेमा के असर का पता चल गया है. उन्हें इसका आभास मकाऊ में हुए आईफा अवार्ड्स समारोह के दौरान हुआ.
लीजा हेडन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'आईफा के बारे में एक अच्छी बात यह थी कि मुझे भारतीय सिनेमा के प्रभाव की पहुंच का अंदाजा हुआ. जब आप काम में व्यस्त रहते हैं और हर दिन स्टूडियो और घर की दिनचर्या के साथ जी रहे होते हैं, तब आपको अंदाजा नहीं होता है कि आपकी फिल्मों से दुनिया में कितने लोग प्रभावित हुए या हो रहे हैं.'
लीजा हेडन ने कहा कि आईफा में देश-विदेश के मीडिया और प्रशंसकों से मिलकर आपको अपनी असल पहुंच का अंदाजा होता है.
आईफा अवार्ड्स समारोह में हेडन की आने वाली फिल्म 'संता-बंता' का भी जोरदार तरीके से प्रचार किया गया. फिल्म में अभिनेता वीर दास और बोमन ईरानी ने भी काम किया है.
फिल्म 'आयशा' के जरिए 2010 में फिल्मों में आने से पहले लीजा एक सफलतम मॉडल थीं. बाद में उन्होंने फिल्म 'रास्कल्स' में काम किया और तेलुगू फिल्म 'राचा' में एक आइटम गीत भी किया.