scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी

विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी
  • 1/6
यदि किसी को सच्चा प्यार हो जाए तो उसके लिए ना तो किसी देश की सरहदें मायने रखती है और ना ही कोई धर्म. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर में सामने आया है. यहां विदेश में पढ़ाई करने गए अलवर के एक युवक को ऑस्ट्रेलिया की लड़की दिल दे बैठी और दोनों हिन्दू रीति से शादी के बंधन में बंधे.
विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी
  • 2/6
अलवर के दरुकुटा मोहल्ला के रहने वाले अंकित शर्मा करीब 11 साल पहले आस्ट्रेलिया एमबीए करने के लिए गए थे. इसी दौरान उनकी दोस्ती ऑस्ट्रेलिया की रेचल से हुए. समय के साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का मन बना लिया.
विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी
  • 3/6
जब इस बारे में दोनों ने अपने परिजनों को बताया तो वे शादी के लिए तैयार हो गए. इसके बाद अलवर के मैरिज होम में रेचल और अंकित ने शादी की. जैसे ही यह खबर अलवरवासियों को लगी तो कपल को देखें भीड़ पहुंच गई.
Advertisement
विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी
  • 4/6
इस बारे में अंकित ने बताया कि वह आस्टे्रलिया में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे. हम दोनों साथ साथ काम करते थे. विचार मिले तो शादी का मन बना लिया. हमने घरवालों की सहमति ली और शादी कर ली. बता दें कि रेचल सिडनी में एमबीबीएस कर रही है, इसके साथ ही प्रेक्टिस भी कर रही है.


विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी
  • 5/6
दिलचस्प बात तो यह कि अंकित के साथ रहते हुए ही रेचल ने हिंदी भी सीख ली है. जिससे की ससुराल वालों से बाचतीत में कोई परेशानी ना आए. दोनों अभी एक महिने तक अलवर में ही रहेंगे.
विदेशी लड़की को हुआ देसी लड़के से प्यार, ऑस्ट्रेलिया से आकर की शादी
  • 6/6
शादी में शामिल होने आए रेचल के माता-पिता ने बताया कि इंडिया में शादी करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. दुल्हन व दूल्हा के अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने की रस्म बहुत अच्छी लगी. उन्होंने बताया कि लहंगा चुन्नी में सजी उनकी बेटी बहुत ही सुंदर लग रही थी. साथ ही हिंदू रीति रिवाज हमें बेहद पसंद आए.
Advertisement
Advertisement