अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी बॉडी पहली बार इस तरीके से शो-ऑफ की है. अभिनेता ने इंडिया टुडे ग्रुप की मैग्जीन 'मेन्ज़ हेल्थ' के लिए जिम के जरिए बनाई अपनी बॉडी का इस तरह से प्रदर्शन किया.
आयुष्मान खुराना ने इस मैग्जीन के कवर से पर्दा हटाया और पर्दे के नीचे थे 'बॉडीबिल्डर आयुष्मान.'
मैग्जीन के जुलाई के अंक के लिए आयुष्मान खुराना ने फोटोशूट कराया था. इस मैग्जीन में उन्होंने अपनी जिंदगी के जुड़े कई पहलुओं को दिल खोलकर बयां किया है.
आयुष्मान खुराना अब इस मैग्जीन के पाठकों के सवालों के जवाब देंगे. इसके लिए एक विशेष कॉलम शुरू किया गया है.
बाएं से: मैग्जीन के संपादकीय डायरेक्टर जमाल शेख, अभिनेता आयुष्मान खुराना और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर सुबी सैमुअल.
आयुष्मान खुराना ने इस दौरान बताया कि उनकी सफलता का एक ही मंत्र है और वह है हमेशा खुश रहना. उन्होंने कहा कि वे बहुत महत्वकांक्षी नहीं हैं, जो है, वह काफी है.
बाएं से: बॉबी जॉन वर्के (मैग्जीन एडिटर), देबकीनंदन नायक (चीफ मैनेजर इवेंट्स), आयुष्मान खुराना, जमाल शेख (एडिटोरियल डायरेक्टर), शिफा शेख (चीफ मैनेजर- मार्केटिंग एंड इवेंट्स) और फहीम रुहानी (मैनेजिंग एडिटर- ITGD- बॉलीवुड एडिटोरिययल).
आयुष्मान खुराना ने कहा कि बॉलीवुड में आउटसाइडर को मेहनत जरूर करनी पड़ती है, लेकिन जब अवसर आता है तो उसे पकड़ लेना जरूरी होता है.
मैग्जीन के कवर के साथ पोज देते हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना.
आयुष्मान खुराना ने इस अवसर पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मैग्जींस पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए.
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हेल्थ को सबसे पहले और सबसे जरूरी बताया.