मुंबई में पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल में बॉलीवुड के सितारे पहुंचे. बॉलीवुड की हसीनाएं अपने खास स्टाइल में इवेंट में पहुंची. ये फेस्टिवल बुधवार से शुरू हुआ है और 16 नवंबर तक चलेगा.
दीया मिर्जा व्हाइट ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिखी. हाल ही में दीया ने दिल्ली में साहिल सांघा के साथ शादी की है.
कल्कि केकलिन स्लिक साड़ी में बहुत स्टाइलिश नजर आईं. उन्होंने साड़ी के साथ अपने बालों को बांधा हुआ था.
कोणकोना सेन अपने सिंपल अंदाज में पहुंची. उन्होंने ब्लैक कुर्ता और सलवार पहना था.
पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल में बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत कर रहे हैं.
अदिति राव हैदरी हाई-वेस्ट मेटालिक प्लाजो और बेज टॉप में इवेंट में पहुंची.
दिव्या दत्त को भी इवेंट में देखा गया.
कैमरे को पोज देती लिलेट दूबे.
अभिनेता अनूप सोनी भी पत्नी जूही बब्बर के साथ पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल में पहुंचे.
डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने भी पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल के लिए टाइम निकाला.
डायरेक्टर रजत कपूर भी इवेंट में नजर आए.
डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी इवेंट में नजर आएं. अभिषेक जल्द ही अपनी फिल्म 'फितूर' की शूटिंग शुरू करेंगे.
कुलभूषण खरबंदा भी इवेंट में पहुंचे.
अभिनेता रजित कपूर को भी कार्यक्रम में देखा गया.
डायरेक्टर इम्तियाज अली को भी इवेंट में देखा गया.