योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने राजधानी दिल्ली में लोगों को योग सिखाया. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार सुबह अभ्यास शिविर लगा.
पहले विश्व योग दिवस पर 21 जून को दिल्ली के राजपथ पर 35 हजार लोग एक साथ योग करेंगे. योग गुरु बाबा रामदेव 21 जून को मनाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी करवा रहे हैं.
रामदेव ने लोगों को कई आसन सिखाए. दिल्ली में बारिश के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मंच पर योग कर रहे बाबा रामदेव ने लोगों को योग के फायदे बताए और कई आसन करके दिखाए.
21 जून को देश-विदेश के 250 शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में 5,000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. योग शिविर में बच्चों ने भी हिस्सा लिया.