scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता

'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 1/40
किंगफिशर एयरलाइंस बुरे दौर से गुजर रहा है. हालांकि विजय माल्‍या ने साफ कर दिया है कि वह इसे बंद नहीं करेंगे और ना ही किसी को नौकरी से निकालेंगे. यहां आपके लिए विजय माल्‍या से संबंधित कुछ अहम जानकारी दे रहे हैं.
किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ माल्‍या. 2009 में न्‍यूयॉर्क में हुई एक निलामी में किंग ऑफ गुड टाइम्‍स विजय माल्‍या ने महात्‍मा गांधी से जुड़ी हुई चीजें खरीदी.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 2/40
किंगफिशर, यूबी होल्डिंग्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज़ लिमिटेड, यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइज़र्स और यूबी इंजीनियरिंग लिमिटेड बिजय माल्‍या की कंपनियां हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 3/40
यूबी ग्रुप विजय माल्या की मिल्कियत का सबसे बड़ा हिस्सा है.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 4/40
सिद्धार्थ माल्‍या, विजय माल्‍या की पहली पत्‍नी समीरा के बेटे हैं जबकि बाद में विजय ने रेखा नाम की अन्‍य औरत से शादी कर ली.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 5/40
विजय माल्‍या निर्दलीय रूप से राज्‍य सभा के लिए चुने गए.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 6/40
वर्तमान में यह वायु सेवा 32 शहरों को जोड़ती है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 7/40
विजय माल्या ने 2005 में किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना की.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 8/40
विजय माल्‍या की यूनाइटेड स्‍प्रिट्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 9/40
विजय माल्‍या की कंपनियां फुटबॉल, क्रिकेट, फॉर्मूला-वन, घुड़ दौड़, गोल्‍फ जैसे खेलों से जुड़ी हैं.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 10/40
2004 में लंदन में हुई एक निलामी में विजय माल्‍या ने टीपू सुल्‍तान की तलवार खरीदी और उसे भारत लेकर आए.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 11/40
विजय माल्या फिलहाल छह लिस्टेड कंपनियों के मालिक हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 12/40
किंगफिशर के तमाम संकट के बावजूद विजय माल्या की हैसियत अब भी करीब 22 हज़ार करोड़ की है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 13/40
किंगफिशर एयरलाइंस बेशक संकट में हो, लेकिन भारतीय उद्योग जगत में ग्लैमर के किंग का गेम ओवर नहीं होने वाला.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 14/40
विजय माल्‍या ने पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर पार्टी प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया, लेकिन एक भी प्रत्‍याशी जीत नहीं पाया.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 15/40
उनकी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा के लगभग सभी 224 सीटों पर प्रत्‍याशी खड़े किए.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 16/40
विजय माल्‍या ने सन् 2000 में राजनीति में कदम रखा और वे जनता पार्टी के सदस्‍य बन गए.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 17/40
अरबों के मालिक विजय माल्या को ना तो बैंक लोन देने को तैयार हैं और ना ही सरकार मदद की हामी भर रही है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 18/40
सिद्धार्थ माल्‍या के साथ अक्‍सर बॉलीवुड हिरोइन दीपिका पादुकोण नजर आती हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 19/40
विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍या को भी अक्‍सर आईपीएल मैचों में देखा जाता है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 20/40
देशभर के लाखों लोगों को हर साल आने वाले हॉट किंगफिशर के कलेंडर का इंतजार रहता है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 21/40
भारत में आयोजित हुई पहली और अब तक की इकलौती एफ-1 रेस से सहारा इंडिया ने फोर्स इंडिया में ली.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 22/40
विजय माल्‍या ने भारत की पहली फॉर्मूला वन टीम 'फोर्स इंडिया' बनाई.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 23/40
विजय माल्‍या को क्रिकेट में आईपीएल मैचों के बाद रात में जवां होने वाली पार्टियों के लिए भी जाना जाता है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 24/40
विजय माल्‍या अपनी रंगीन तबीयत के लिए भी जाने जाते हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 25/40
किंगफिशर एयरलाइंस को फौरी तौर पर करीब हज़ार करोड़ रुपये की ज़रूरत है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 26/40
विजय माल्‍या को किंग ऑफ गुड टाइम्‍स भी कहा जाता है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 27/40
बैंगलोर में यूबी सिटी नाम के एक लाख 60 हज़ार वर्ग फीट के लक्ज़री मॉल में भी विजय माल्या की मोटी हिस्सेदारी है.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 28/40
विजय माल्‍या ने अब रियल इस्टेट में भी हाथ आज़माना शुरू कर दिया है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 29/40
विजय माल्या के काफिले में 16 विंटेज कार है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 30/40
उनके पास 312 फीट लंबा जहाज़ है, जिसकी कीमत करीब 450 करोड़ रुपये है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 31/40
बैंगलोर, गोवा और मुंबई समेत दुनिया के 26 शहरों में विजय माल्या के फ्लैट्स और महलनुमा बंगले हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 32/40
आईपीएल मैचों के दौरान वे हमेशा स्‍टेडियम में अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 33/40
आईपीएल में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक हैं विजय माल्या, जिसे उन्होंने 464 करोड़ में खरीदा था.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 34/40
उनके पास एक स्टड फार्म है, जहां बढ़िया नस्ल के 200 घोड़े हैं.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 35/40
विजय माल्या के निजी साम्राज्य में भी ग्लैमर और दौलत की चमक भरी हुई है.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 36/40
विजय माल्‍या ने पिता की विरासत का विस्तार किया और इंग्लैंड और अमेरिका तक शराब का कारोबार फैला दिया.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 37/40
1984 में सिर्फ 29 साल की उम्र में विजय माल्या यूबी ग्रुप के चेयरमैन बने.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 38/40
विजय माल्या को यूबी ग्रुप अपने पिता विट्टल माल्या से विरासत में मिला.
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 39/40
विजय माल्‍या का जन्‍म 18 दिसंबर 1955 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ.
Advertisement
'किंग ऑफ गुड टाइम्‍स' का बुरा दौर | कैलेंडर की मादकता
  • 40/40
भारत में शराब और बीयर उत्पादन में 50 फीसदी मार्केट शेयर माल्या के यूबी ग्रुप का है.
Advertisement
Advertisement