scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...

डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...
  • 1/6
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार की रात राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान सभी मेहमानों से मुलाकात की. यहीं नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना खास दोस्त बताया.
डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...
  • 2/6
ओबामा को इस दौरान मांसाहार पकवानों में मुख्य रूप से फिश करी, चिकन कोरमा, गुश्तबा, मटन रोगन जोश परोसे गए, जबकि शाकाहार व्यंजनों में उन्हें कढ़ी पकौड़ी, दाल रायसीना, अचारी पनीर, छोले, हाक का साग, छौंका मटर और बेदमी आलू परोसे गए.
डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...
  • 3/6
खाने के बाद मीठे व्यंजन के रूप में मालपुआ, रबड़ी और कई तरह की भाप से पकी पुडिंग दी गई, जबकि उन्होंने दही, केसर चावल, पापड़, सूप और कई तरह की रोटियों का भी स्वाद चखा. भोज के बाद ओबामा ने कहा- आपकी मेजबानी लाजवाब है.
Advertisement
डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...
  • 4/6
रात्रिभोज के दौरान ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मेहमानों को खुद ही मोदी के सियासी संघर्ष की कहानी सुनाई और कहा कि वह 'मोदी कुर्ता' पहनने पर विचार कर रहे थे.  

डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...
  • 5/6
ओबामा ने पत्नी मिशेल के साथ अतिथियों से मुलाकात की. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपी के सीएम अखिलेश यादव समेत कई वीआईपी मेहमान शामिल थे.

डिनर पार्टी में कढ़ी-पकौड़ा और 'मोदी कुर्ता' के कायल हुए ओबामा...
  • 6/6
राष्ट्रपति के रात्रिभोज में पहुंचे उद्योगपति अंबानी और अडानी भी पहुंचे. इस दौरान बराक ओबामा ने हंसते हुए कहा कि अच्छा हुआ इस बार मुझसे डांस करने के लिए नहीं कहा गया.
Advertisement
Advertisement